PTB Crime न्यूज़ बरनाला : पंजाब के जिला बरनाला से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / जहां पुलिस की वर्दी में आये अज्ञात लुटेरों ने डेरा परिचारकों की अचानक पिटाई करनी शुरूकर दी और उनसे नकदी छीन ली / डेरे के श्रद्धालुओं ने हवाई फायरिंग की तो लुटेरे मौके से फरार हो गए /
इस घटना की सुचना मिलते ही SSP संदीप मलिक अपनी टीम के साथ विवेक आश्रम गांव चीमा पहुंचे / जहां पुलिस को दिए बयानों में सुंदर दास ने बताया कि बीती रात 3-4 अज्ञात व्यक्ति आश्रम के बाहर जालीदार गेट तोड़ रहे थे, इसलिए मैंने अपनी लाइसेंस राइफल से मेश गेट पर दो गोलियां चलाईं / दीवार से कूदकर मुख्य सड़क की ओर भागने लगा, इस दौरान मैंने दो हवाई फायर किए, इसके बाद उन्होंने देखा की खून से सनी हुई एक व्यक्ति का हाथ कटी हुई उंगली आश्रम की गैलरी में गिरी हुई है /
इसी बीच कमरों में मौजूद परिचारिकाओं ने आकर बताया कि जब हम सो रहे थे तो 7-8 लोग आए, जिनमें से 4 व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए थे और चार व्यक्ति काले कपड़े पहने हुए थे / हमें पहले बांधा ओर मारपीट कर 2000 रुपये की नकदी छीन ली / पीड़ित के बयानों के आधार पर आठ अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है /
वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद पुरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है और सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी घायल संदिग्ध व्यक्ति अपना इलाज करवाने के लिए आता है तो पुलिस को इसकी सुचना दी जाये / इस बारे में बात करते हुए सदर थाना SHO गुरतार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना के दौरान एक लुटेरे की उंगली कट गई, अगर कोई कटी हुई उंगली वाला व्यक्ति अस्पताल में इलाज के लिए आता है, तो अस्पताल प्रबंधन और अन्य व्यक्ति तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि लुटेरों को गिरफ्तार किया जा सके /