PTB News

Latest news
पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देश की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली,
Translate

आखिर कौन है वो युवक? जिसने किया PPR मॉल में देर रात शराब पीकर हंगामा और डाला ADCP की वर्दी पर हाथ,

chaotic elements create nuisance drunken driver tried crush policeman put hand on dcps uniform

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर के सबसे पॉश इलाके PPR मॉल में अराजक तत्वों का गढ़ बनता जा रहा है। ऐसे में कल PPR मॉल में शराब के नशे में धुत्त अराजक तत्वों द्वारा बोतलें बरसाने का मामला सुलझा भी नहीं था कि रात को एक शराबी कार चालक ने मॉल के बाहर पुलिस नाके पर कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश की। इसके बाद शराबी ड्राइवर ने इतना हंगामा किया कि वहां तमाशा देखने वालों का हुजूम लग गया।

कार चालक जिसका नाम अखिल शर्मा बताया जा रहा इस कद्र नशे में चूर था कि वह वहां महिला पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों को भी गालियां निकाल रहा था। जब उसे पुलिस वाले थाने ले जाने लगे तो उसने आईपीएस अधिकारी एडीसीपी जालंधर आदित्य की वर्दी पर हाथ डाल दिया। इसके बाद पुलिस वालों का गुस्सा फूटा और उसकी नीचे लैटाकर लातों से सेवा की, लेकिन आदित्य ने उसे छुड़वा दिया और कहा कि उसे मारना नहीं है थाने में लेकर जाओ।

पुलिस उसे काफी मशक्कत के बाद जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर थाने में लेकर गई। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए एडीएसीपी आदित्य ने कहा कि युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसने शराब के नशे में धुत्त होकर नाके पर मौजूद स्टाफ को कुचलने की कोशिश की है। इसके बाद उसने यहां पर हो हल्ला किया है। उसका मेडिकल करवा कर केस दर्ज किया जाएगा।

हंगामा करने वाले युवक अपने आप को कभी किसी आईपीएस का भाई बता रहा था तो कभी अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का नेता बता रहा था। डीसीपी जगमोहन ने कहा कि इसके बाद अखिल शर्मा पुत्र आदर्श शर्मा निवासी गुरु गोबिंद सिंह एवन्यू ने गाड़ी भगाने की भी कोशिश की जिसमें कई लोग बाल-बाल बचे। उन्होंने कहा कि इसके बाद अखिल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हाथापाई और दुर्व्यवहार भी किया।

उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक का सिविल अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया जिसमें अल्कोहल का सेवन आया है। उन्होंने कहा कि जिस पुलिस कर्मचारी को चोट लगी है उसकी भी एमएलआर कटवाई गई है। आरोपी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी या अधिकारी से दुर्वयवहार उसे नुकसान पहुंचाने के लिए हमला करने और उसके काम में बाधा पहुंचाने के लिए पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353,186, 332, 333, सार्वजनिक स्थल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने,

अश्लील गालियां निकालने पर आईपीसी की धारा 294 और सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपना प्रभाव दिखाकर डराने धमकाने के लिए आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आपको यह भी बता दे कि पिछली रात भी PPR माल में शराबी युवकों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए शराब की बोतलें मारी थी। जिससे PPR माल में केवी टैटू नाम से दुकान करने वाले करण नामक युवक पर बोतल लगने के सिर पर घाव आए थे। करण को सिविल अस्पताल में सिर पर टांके लगवाने पड़े थे जबकि एक अन्य युवक को भी मामूली चोटें आई थीं।

Latest News

Latest News