PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : कनाडा का वर्क वीजा लगाने के नाम पर सैक्टर-34 स्थित ब्लू सफायर कंसल्टैंट के मालिक समेत अन्य ने मोहाली के व्यक्ति से 21 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। लाखों रुपए लेने के बाद उसका न तो वर्क वीजा लगवाया और न ही पैसे वापस दिए। कुलजीत सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने मामले की जांच कर सैक्टर-34 स्थित ब्लू सफायर कंसल्टैंट के गुरप्रीत सिंह रंधावा, वीरेंदर सिंह और अन्य पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मोहाली के कुंबरा निवासी कुलजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे कनाडा का वर्क वीजा लगवाना था। उसके पड़ोसी ने कहा कि सैक्टर-34 स्थित ब्लू सफायर कंसल्टैंट उसका वीजा लगवा देगी। 2020 में कुलजीत सिंह उक्त कंपनी में गया। वहां पर उसे कुलजीत सिंह रंधावा मिला। उसने कहा कि वह उसका कनाडा का वर्क वीजा लगवा देगा। इसके लिए 22 लाख रुपए खर्च करने होंगे। वर्क वीजा लगवाने लिए वह इमीग्रेशन कंपनी द्वारा बताई गई अलग-अलग फीस देता रहा।
उसने बताया कि करीब 21 लाख 50 हजार रुपए उसने ब्लू सफायर कंसल्टैंट के मालिक गुरप्रीत सिंह रंधावा, वीरेंदर सिंह और अन्य को दे दिए। पैसे लेने के बाद उसका कोई वीजा नहीं लगवाया। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 34 थाना पुलिस ने मामले की जांच कर उक्त लोगों पर मामला दर्ज किया है।