PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर के सरोवर से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फेल गई। इस घटना के बारे में सबसे पहले शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर के एक सेवादार को पता चला था। इसके बाद मामले की जानकारी श्री देवी तालाब मंदिर की पुलिस को दी गई।
..
इस घटना का पता चलते ही क्राइम सीन पर जांच के लिए थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में पहुंच चुकी है। वहीं इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सुबह करीब पौने 11 बजे हमें सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम जांच के लिए भेजी गई है।
. .प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर में हुई इस घटना की पुलिस हर ऐंगल से जाँच कर रही है। फिलहाल यह सुसाइड है या हादसा, इसके बारे में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे। फिलहाल पुलिस के अधिकारी आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि मामले का पता लग सके। वहीं इस सारे मामले की जानकारी शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर कमेटी के सदस्यों को भी दे दी गई है।
. . .