PTB City न्यूज़ जालंधर : पंजाब में जालंधर के आबादपुरा में नंबरदार चौक के पास एक घर में घुसकर 4 हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने परिवार को घर के अंदर घुसकर वेपन निकालकर गोली चलाने की भी धमकी दी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केबल का काम करने वाले रमेश कुमार के बयान दर्ज कर लिए हैं।
. .जांच के बाद पुलिस मामले में केस दर्ज करेगी। रमेश की पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि पति घर पर खाना खा रहा था। इतने में आरोपी आ धमके। परमजीत ने आरोप लगाया है कि हमला करने वाले आरोपियों ने वेपन तानकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। आरोपियों से उनका कोई विवाद नहीं था। परमजीत ने कहा कि वह सिर्फ अपने बेटे को एक आरोपी के पास जाने से रोकते थे।
. .जिसके चलते उन पर हमला किया गया है। परमजीत ने आरोप लगाया है कि आरोपी जाते जाते घर के अंदर से नकदी, फोन और सामान भी अपने साथ ले गए। परमजीत ने कहा कि ये सारा घटनाक्रम करीब 15 मिनट तक चला। जब मोहल्लावासी इकट्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परमजीत ने कहा कि घर के अंदर सिर्फ दो आरोपी घुसे थे, उनके दो साथी घर के बाहर मौजूद थे।
. ..