PTB Big न्यूज़ दिल्ली : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया। इसकी शुरुआत 540 सांसदों के शपथ ग्रहण से होगी। पंजाब के सांसदों को 25 जून यानि मंगलवार को शपथ लेने का समय दिया गया है, जिसमें जेल से चुनाव लड़ने और जीतने वाले अमृतपाल सिंह सहित सभी 13 सांसदों के नाम हैं, लेकिन इस दौरान अमृतपाल सिंह न तो संसद पहुंच पाएंगे और न ही शपथ ले पाएंगे।
. .अमृतपाल सिंह की बात करें तो वह मार्च 2023 से NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। NSA एक ऐसा कानून है जो सरकार को व्यक्तियों को बिना किसी औपचारिक आरोप के 12 महीने तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है, लेकिन अब एक साल से अधिक समय हो गया है जब अमृतपाल सिंह को पंजाब सरकार ने दूसरी बार NSA में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में साफ है कि संसदीय कार्यालय द्वारा भेजी गई 25 जून की समय सीमा के भीतर अमृतपाल न तो जेल से बाहर आ पाएंगे और न ही शपथ ले पाएंगे।
. .वहीं अमृतपाल सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि हर नवनिर्वाचित सांसद को संसदीय कार्यालय की ओर से शपथ लेने का समय दिया जाता है। पंजाब के सभी सांसदों को 25 जून का समय दिया गया है। कार्यालय सभी सांसदों को फोन पर समय की सूचना भी देता है, जो अमृतपाल सिंह द्वारा पंजीकृत फोन नंबर पर भी की गई है, लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि अमृतपाल सिंह जेल में हैं,
. .जिसके बाद अमृतपाल सिंह शपथ लेने के लिए जेल से नहीं आ पाएंगे। एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा ने बताया कि अमृतपाल सिंह की जमानत अर्जी पहले ही डीसी दफ्तर और पंजाब सरकार के गृह विभाग को सौंपी जा चुकी है। अब जब भी अमृतपाल सिंह के नाम पर आदेश जारी होंगे, उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल से निकालकर संसद ले जाया जाएगा। जहां उन्हें शपथ दिलाई जाएगी।
.