PTB News

Latest news
पूर्व कांग्रेसी MLA पर हुआ कातिलाना हमला, PSO व समर्थक भी घायल, हमलावरों ने की 12 राउंड फायरिंग, Vid... जालंधर, चोरी की वारदात कर फरार हुए नेपाली नौकर दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देश की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली,
Translate

पंजाब के युवकों की गंदी करतूत, हिमाचल में की काॅलेज छात्रा के साथ लूटपाट, कार के साथ कई दूर तक घसीटा,

himachal-pardesh-mandi-punjabi-youth-dragged-girl-from-car-joginder-nagar

PTB Big न्यूज़ हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में पंजाब युवकों द्वारा की जा रही हरकतों से अब पंजाब वासी भी शर्मिंदगी महसूस करने लगे हैं ओर दूसरी तरफ पंजाब के युवकों द्वारा हिमाचल प्रदेश में जाकर की जा रही गंदी हरकतों की वजह से हिमाचल वासी भी अब रोष में हैं। मामला पंजाब के युवकों द्वारा हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों की गई काॅलेज की छात्रा के साथ लूटपाट के बाद कार के साथ घसीटते हुए ले जाने से जुड़ा हुआ है।

.

.

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर जोगिंदर नगर के ऐहजू के पास पंजाब की कार में सवार पंजाब के तीन शातिरों ने कॉलेज की युवती से उनके मोबाइल फोन, पर्स और चेन छीनने की कोशिश की। युवती के साथ हुई इस घटना में शातिर कार सवार युवक उसे अपने साथ कई फीट तक घसीटते हुए ले गए, जिससे कालेज छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।

.

.

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की छात्रा नेहा वर्मा (20 वर्ष) बीते दिन यानि शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास ऐहजू के पास बस का इंतजार कर रही थी, ताकि वह घर जा सकें। उस समय, छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की ओर से एक कार आई, जोकि बिना नंबर की थी, जिसमें सवार एक युवक उसके साथ छीना छपटी करने लगा। कार सवार युवक पर्स और चेन छीनने में सफल नहीं हुआ,

.

.

क्योंकि छात्रा ने गले में बैग टांग रखा था, इसलिए शातिरों ने कार चला दी और छात्रा को 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। जिसके बाद छात्रा सड़क पर गिर गई। फिर आरोपी कार लेकर जोगिंदर नगर की ओर चले गए। वहीं, घटना में छात्रा को गहरी चोट भी लगी है। सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे ने इन बदमाशों की हरकत कैद हो गई।

.

.

घटना के बाद शातिर पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर वाली कार में नंबर भी लगा चुके थे, लेकिन पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर कार सहित तीनों युवकों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान अर्पित सिंह (20 वर्ष), सनमप्रीत सिंह (22 वर्ष) और कुलविंदर सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी जिला मुक्तसर के निवासी बताए जा रहे हैं। फ़िलहाल अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आगे की करवाई की जा रही है।

Latest News