PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

केएमवी की नवनीत कौर और मनदीप कौर ने एमएससी कंप्यूटर साइंस सेमेस्टर दूसरे और चौथ के नतीजे में प्रथम स्थान प्राप्त किया,

kmvs-navneet-kaur-mandeep-kaur-bags-top-position-in-m-sc-computer-science-sem-ii-iv-results

.

.

PTB News “शिक्षा” : कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की छात्राओं ने एम.एस. सी. (कंप्यूटर साइंस) के परिणामों में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि केएमवी की शैक्षणिक उत्कृष्टता और अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

.

.

हाल ही में घोषित परिणामों में, नवनीत कौर ने एम.एस. सी. कंप्यूटर साइंस सेमेस्टर चोथै में 7.34 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही, मंदीप कौर ने एम.एस. सी. कंप्यूटर साइंस सेमेस्टर दूसरे में 8.36 एसजीपीए के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

.

.

इन सभी मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अतीमा शर्मा द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य महोदया ने पीजी विभाग, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्स की प्रमुख श्रीमती सुमन खुराना और सभी शिक्षकों के अटूट प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी साथ में उन्होंने छात्राओं को विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।

.

.

Latest News