PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर द्वारा 'लॉ एंड सोशल साइंस का एक जर्नल' जारी किया गया, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, टोल देने वालों को सरकार देने जा रही हैं बड़ी राहत , इतने रुपए में बन सकेगा ‘लाइफटाइम पास’ 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर पंहुचा US मिलिट्री प्लेन, 13 बच्चे भी शामिल ATM से कैश निकालना होगा और महंगा, फीस बढ़ाने को लेकर RBI ने क्या कहा, दिल्ली में आज होगा महा ‘दंगल’, 1.56 करोड़ वोटर करेंगे 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, क्रेटा कार सवार बदमाशों ने पंजाब कांग्रेस नेता पर की छह राउंड फायर, पूर्व विधायक जीरा की बच गई जान गौ-तस्करों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गोली मारने का आदेश किया जारी, मशहूर पंजाबी सिंगर के घर पर चली गोलियां, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के प्री-प्राइमरी में नए प्रवेशकों के माता-पिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम,
Translate

हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष पर पूरा गांव जलकर हुआ राख, कड़ाके की ठंड में 100 से ज्यादा लोग हुए बेघर,

himachal-pardesh-kullu-patlikuhal-banjar-tandi-village-house-fire

PTB Shocking न्यूज़ कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीती दिन यानि नव वर्ष के पहले ही दिन बुधवार को भीषण आग लग जाने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस आग में 17 मकान और 6 गौशालाएं जलकर पूरी तरह से राख हो गईं, हालांकि, इस भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है, लेकिन इससे 15 से ज्यादा परिवारों के करीब सौ लोग बेघर हो चुके हैं।

.

इस अग्निकांड में गढ़पति शेषनाग (गांववालों के देवता) का भंडार भी जलकर राख में तब्दील हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कुल्लू के SP गोकुलचंद्र कार्तिकेन ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आग की लपटें देखकर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग अपना कीमती सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए।

.

.

हालांकि, कुछ लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह अपने आशियाने नहीं बचा सके। स्थानीय प्रशासन ने 15-15 हजार रुपए की राहत, कंबल, तिरपाल, बर्तन आदि मुहैया करवाए हैं। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत दलीप सिंह की गौशाला से हुई। इसके बाद आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार, कुल्लू में बंजार के तांदी गांव में आज दोपहर करीब पौने 3 बजे एक घर में जमा की गई घास में आग फैली।

.

देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया। इससे आग पर काबू पाने में कठिनाई हुई। इसके बाद आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। हालांकि, तब तक आधा दर्जन से ज्यादा मकान आग की भेंट चढ़ चुके थे। इस पर कुल्लू के DC तोरुल एस रवीश ने बताया है कि आग की घटना में 20 से ज्यादा मकान और गौशालाएं जल गई हैं। प्रभावित परिवारों की लिस्ट और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

.

उन्होंने बताया कि आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है, लेकिन काबू पा लिया गया है। अब और फैलने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी। आपको यह भी बता दें कि बंजार में रात का तापमान इन दिनों माइनस में रहता है। ऐसे में 100 से अधिक लोगों से उनकी छत छिन गई है। वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सरकार से प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करने का आग्रह किया है।

.

.

Latest News