PTB News

Latest news
Bhullar conducts surprise inspection at Jalandhar Driving Test Track पंजाब शिक्षा क्रांति : जिले के 27 और सरकारी स्कूलों में 3.01 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्प... पंजाब में नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की जंग जारी, 31 हवाला ऑपरेटर किये गए गिरफ्तार, DGP पंजाब गौरव याद... PCM SD कॉलेज फॉर विमेन के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के PG विभाग ने किया वेरका मिल्क प्लांट का दौरा, सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के 32 विद्यार्थियों ने एस.एस.पी कार्यालय का किया दौरा, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल 2025-26 के लिए भव्य इन्वेस्टिचर सेरेमनी आयोजित, आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर में ‘टैलेंट फिएस्टा’ का उत्कृष्ट आयोजन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025-26 के लिए एफआरए कैलेंडर किया जारी इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल 2025-26 के लिए भव्य इन्वेस्टिचर सेरेमनी आयोजित, एचएमवी को "द ट्रिब्यून" द्वारा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स श्रेणियों में चुना गया सर्वश्रेष्ठ,
Translate

जालंधर, संपादक के घर पर खालिस्तानियों ने किया हमला, की तोड़फोड़,

canadian-punjabi-radio-editor-joginder-bassi-canada-home-attacked-by-khalistanis

PTB Big न्यूज़ कनाडा : भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक और कनाडा से पंजाबी रेडियो स्टेशन चलाने वाले मशहूर पत्रकार जोगिंदर बासी के घर पर सोमवार को खालिस्तानी बदमाशों ने हमला किया। जोगिंदर बासी ने खुद इस घटना की जानकारी साझा की है। हमले को लेकर जोगिंदर बासी ने कहा कि मेरे घर पर भारतीय समय के मुताबिक सोमवार 20 जनवरी को हमला हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि शुक्र है कि मैं और मेरा परिवार इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं।

.

उन्होंने कहा कि मैं आज भारत लौट रहा हूं। यह हमला मेरे भारत लौटने से पहले किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी बदमाशों ने किया है। मैंने इस संबंध में कनाडा की टोरंटो पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आपको यह भी बता दें कि जोगिंदर बासी को पहले भी खालिस्तानियों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। भारत में उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाती है। हर वक्त उनके साथ सुरक्षा घेरा चलता है।

.

.

कनाडा के टोरंटो में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय बासी शो के संपादक जोगिंदर बासी को पंजाब में कई लोग सुनते हैं। वह अपने पॉडकास्ट और हास्य शैली के लिए चर्चा में रहते हैं। करीब तीन महीने पहले दुबई के नंबर से एक युवक ने उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी थी। इस संबंध में जोगिंदर बासी की टीम ने कनाडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कनाडा के टोरंटो से चलने वाला बासी का शो पंजाब और कनाडा में पत्रकारिता के हास्य शैली के लिए मशहूर है।

.

canadian-punjabi-radio-editor-joginder-bassi-canada-home-attacked-by-khalistanis

आरोपी ने बासी को मैसेज किया था कि तुम्हारा अंत: निकट है। अपने देवताओं का ध्यान करो। अंत: में आरोपी ने बासी को भारतीय जासूस कहकर संबोधित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कनाडा में कुछ खालिस्तानियों ने भारतीय ध्वज का अपमान किया था और तिरंगे को फाड़ दिया था। इसके साथ ही आरोपियों ने उक्त तिरंगे पर पैर रखकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। इस पूरे मामले को लेकर जोगिंदर बासी ने

.

.

एक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था। जिसके बाद उन्हें उक्त धमकी मिली है। रेडियो शो के दौरान बासी ने भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो लोग भारत से आकर कनाडा में बसे हैं, उनकी मातृभूमि भारत है और तिरंगे का अपमान करना अपनी मातृभूमि का अपमान करने के बराबर है। तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। जोगिंदर बासी ने हाल ही में अपने रेडियो पर

.

खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह द्वारा कनाडा में फिरौती मांगने की खबर प्रसारित की थी। आपको यह भी बता दें कि कनाडा में जोगिंदर बासी के घर पर पहले भी हमला हो चुका है। यह हमला सितंबर 2021 के महीने में हुआ था। आरोपियों ने बासी के घर के बाहर कई गोलियां चलाई थीं। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और ज़्यादातर अपने काम के लिए कनाडा में ही रहते हैं। वहीं बासी का पूरा परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है।

Latest News