PTB Big Political न्यूज़ अमृतसर : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पत्नी सुनीता केजरीवाल की 10 दिन की विपश्यना समाप्त हो गई है। इसके बाद वे आज होशियारपुर के महिलांवाली गांव के पास आनंदगढ़ में धम्म-धज विपश्यना योग केंद्र से सीधा अमृतसर पहुंचे हैं। वह 5 मार्च को वे विपश्यना के लिए होशियारपुर पहुंचे थे और ध्यान लगाया था।
. .जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल सीधे अमृतसर में विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर (Former Minister Inderbir Singh Nijjar) के घर पहुंचे हैं। यहां वे कितनी देर रुकेंगे, इसके बारे में जानकारी को सांझा नहीं किया गया है। लेकिन रविवार को वह अमृतसर में विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान के भी अमृतसर जल्द पहुंचने की सूचना है।
.वहीं, सोमवार को सीएम मान के साथ अरविंद केजरीवाल लुधियाना भी जा रहे हैं, जहां वे एक रैली करेंगे। इससे पहले वह 5 मार्च को जब वे होशियारपुर पहुंचे थे तो दिल्ली और पंजाब के भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने उनके काफिले पर सवाल उठाए थे। यही नहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के अलावा पंजाब के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और विधायक प्रगट सिंह जैसे नेताओं ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाए थे।
. .