PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूट्स 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फिर से चमका इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट ल... एच.एम.वी. चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का रहा 100% परिणाम, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सतत ऊर्जा के लिए बायोगैस उत्पादन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का किया आयोजन, पुलिस में योग्यता परीक्षा से होगी थानों में SHO की नियुक्ति, आखिर क्यों लागू किया गया नियम, Share Market में फिर देखने को मिली बहार, किन-किन सेक्टरों में देखने को मिली तेजी, पंजाब पुलिस के करीब 12 पुलिसकर्मी एक साथ किये गए सस्पेंड, जाने पूरा मामला, जालंधर, निजी कंपनी की बस की थार से हुई जोरदार टक्कर, थार फ्लाईओवर पर पलटी, लगा लम्बा जाम
Translate

विधायक पर हुए गोलीकांड मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने IGMC में बंबर का जाना हाल,

three-accused-arrested-in-bumber-thakur-firing-case-posted-this-video-on-insta-on-january-24-chief-minister-sukhu-visited-bamber-at-igmc

PTB Big न्यूज़ बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने हिरासत में लिए पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रितेश, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है। मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर रेकी करवाने का आरोप है। वहीं, दो आरोपी शूटरों की एक इंस्टा वीडियो भी वायरल हो रही है जिस पर पंजाबी गाना लगा है। ये आरोपी हरियाणा के रोहतक के रिटौली गांव के बताए जा रहे हैं।

.

इन्हीं ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाई थी। पुलिस की टीमें इन शूटरों की ढूंढने में जुटी हैं। दोनों पहलवान बताए जा रहे हैं। वहीं, हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। जिसमें वे आते और जाते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन शुक्रवार को उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाईं। 22 से 24 राउंड फायर हुए।

.

.

इसमें एक गोली बंबर और दो गोलियां उनकी सुरक्षा में तैनात पीएसओ को लगीं। बंबर की बायीं टांग में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और पीएसओ को एम्स बिलासपुर में भर्ती किया, जहां उनको लगीं दो गोलियां निकाली गईं। पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को मंडी जिले के चक्कर से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि वहीं से एक पिस्तौल बरामद हुआ है। गाड़ी चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

.

उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मंत्री हर्षवर्धन चौहान और विक्रमादित्य सिंह आईजीएमसी में बंबर का हाल जानने पहुंचे। हमलावरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब दोपहर बाद 3:00 बजे बंबर बिलासपुर शहर के वीआईपी चंगर सेक्टर स्थित अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर लोगों से मिल रहे थे। जैसे ही गोलियां चलीं बंबर साथ ही खड़ी इनोवा गाड़ी के पीछे छिप गए।

.

अन्य लोग भी इधर-उधर खड़ी गाड़ियों के पीछे छिपने लगे। इस बीच हमलावर अंधाधुंध गोलियां बरसाते रहे। सुरक्षाकर्मी ने भी अपने पिस्तौल से जवाबी फायर किया। इसके बाद हमलावर भाग गए। एक गोली बंबर की टांग पर लगी है। दो गोलियां बिलासपुर के पुलिसकर्मी संजीव कुमार को लगी हैं। एक गोली पेट के पास लगी है, जिससे छोटी आंत को नुकसान हुआ है। दूसरी गोली टांग में लगी है। छर्रे लगने से मौके पर मौजूद विशाल चंदेल निवासी लखनपुर बिलासपुर भी घायल हुए हैं।

.

उन्हें जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। बंबर ने एम्स में इलाज करवाने से मना किया, जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी रेफर किया। बंबर की सुरक्षा में आईजीएमसी में 10 से 12 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि हमला करने से पहले पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर और आसपास कुछ ऐसे लोग भी थे, जो हमलावरों को पल-पल की जानकारी दे रहे थे। यही कारण रहा कि बंबर घर के आंगन में थे तो हमलावरों ने आकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रदेश पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। जल्द ही कई लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर आठ सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर ढाबों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। एक टीम मंडी के लिए भी रवाना हुई है। वहीं, होली के दिन जिस तरह से बंबर पर हमला हुआ, उससे जाहिर है कि पहले से ही पूरी योजना बनाई गई थी। उनके आवास पर लोग भी कम थे। हमले के समय बंबर के साथ एक पुलिसकर्मी था। बंबर के बेटे के अनुसार एक सुरक्षाकर्मी होली के दिन छुट्टी पर था।

Latest News