PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

आम आदमी पार्टी ने अपने दोनों कथित आदर्शों – शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर को धोखा दिया: डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी

Aam Aadmi Party has betrayed both its so-called ideals - Shaheed Bhagat Singh and Babasaheb Ambedkar Dr Sukhwinder Kumar Sukhi Punjab Jalandhar

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : शिरोमणी अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के सांझा उम्मीदवार डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी ने अपने दोनों कथित आदर्शों – शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को महज एक साल के कार्यकाल में धोखा दिया है, इसीलिए अब उनपर भरोसा नही किया जा सकता।

डाॅ. सुखविंदर सुक्खी ने आज मोरिंडा में हुई बेअदबी की जघन्य घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी द्वारा सभी मोर्चों पर विफल रहने के बाद नाकामियों से ध्यान भटकाने का शर्मनाक प्रयास है। उन्होने घटना के पीछे की साजिश को बेनकाब करने के लिए न्यायिक जांच की मांग की है। करतारपुर हलके में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने शहीद भगत सिंह और

उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरों को उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर लगाकर महान शहीद का अपमान किया है। उन्होने कहा, ‘‘ शहीद के साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ विरोध करने के बाद ही तस्वीरों को बदला गया’’। उन्होने कहा कि सिर्फ इतना ही नही ,‘‘ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व्यवाहरिक रूप से निष्क्रिय हो गया है, क्योंकि इसमें उपलब्ध कराई जा रही आपातकालीन सेवाएं एकमात्र डाॅक्टर के स्थानांतरण के बाद बंद हो गई हैं’’।

यह कहते हुए कि आम आदमी पार्टी की सरकार बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों के खिलाफ काम कर रही है, डाॅ.सुक्खी ने कहा, ‘‘ सरकार ने हाल ही में कानून अधिकारियों की भर्ती करते समय अनुसूचित जातियों को आरक्षण देने से इंकार कर दिया , जब इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई, तो सरकार ने एक हलफनामा पेश किया कि अनुसूचित जाति समुदाय के सदस्यों में इस पद पर काम करने की क्षमता नही है। उन्होने अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति से वंचित करने और अनुसूचित जाति आयोग की ताकत को कम करने सहित दलित समुदाय के साथ किए गए अन्य भेदभावों का भी हवाला दिया।

शिअद-बसपा उम्मीदवार ने आप पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की निंदा करते हुए कहा , ‘‘ रिंकू ने एक महीने पहले ही एक सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा था कि वे पहले आप पार्टी की सरकार से वोट मांगने से पहले 1000 रूपया प्रति माह की दर से उनका बकाया जारी करने के लिए कहना चाहिए। उन्होने कहा कि अब मैं आप पार्टी के उम्मीदवार से कहता हूं कि वोट मांगने से पहले उन्हे अपनी सरकार से राज्य की महिलाओं को प्रति महिला 12000 रूपये जारी करने के लिए कहना चाहिए ’’।

डाॅ. सुक्खी ने सभी सामाजिक भलाई लाभों को बंद करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को बेनकाब किया। उन्होने कहा कि सरकार ने लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली दी, लेकिन लाखों लोगों के नीले कार्ड काट दिए गए, नए बुढ़ापा पेंशन कार्ड नही बनाए गए और कमजोर वर्गों की दुल्हनों को शगुन का लाभ जारी करना तक बंद कर दिया गया है।

Latest News

Latest News