PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : आप की पंजाब में सरकार बनते ही कई युवा नेता इन दिनों एक्टिव होकर अपने-अपने वार्ड की गतिविदियों से लेकर विकास के मुद्दों पर अपने इलाके के लोगों के साथ मीटिंग करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं /
ऐसे में वार्ड नंबर 17 से आप नेता दीपक शर्मा भी जहां लोगों से अपना मेल जोल बढ़ा रहे हैं वहीं इलाके की समस्याओं को लेकर इलाके के लोगों के घरों में जाकर नुक्कड़ बैठकें भी कर रहे हैं, ताकि इलाके में जो समस्याएं हैं उनको समय से पहले हल किया जा सके /
बीते दिन ऐसी ही एक नुक्कड़ बैठक का आयोजन सरदार गुरनाम सिंह लाहोरिया के घर पर किया गया इस दौरान काफी संख्या में इलाके के लोग भी मौजूद थे / इस दौरान सरदार गुरनाम सिंह लाहोरिया ने जहां आप की पंजाब में सरकार बनने पर आप नेता दीपक शर्मा को जहां बधाई दी वहीं आने वाले निगम चुनावों में उनका पूरा साथ देने का आश्वासन दिया /
इस दौरान आप नेता दीपक शर्मा ने कहा कि आप की सरकार ने जो वादे किया हैं उनको समय से पहले पूरा करेगी ताकि आम जनता को राहत मिल सके / वहीं उन्होंने कहा कि अगर इलाके में यानि वार्ड नंबर 17 के लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वह मुझसे कभी भी मेरे नंबर पर सम्पर्क कर सकता है, उसकी हर समस्या का हल करने की कोशिश की जाएगी /