PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

पंजाब, ICICI बैंक से करीब 8 लाख रूपये लूटने वाले आरोपियों को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, तीन को किया गिरफ्तार,

amritsar-icici-bank-looted-with-fake-pistol-took-rs-8-lakh-planned-buy-one-car-bike-police-arrest-3-people

.

PTB Crime न्यूज़ अमृतसर : अमृतसर के तरनतारन रोड पर स्थित आइसीसीआई बैंक में हुई लूट के मामले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस केस में 3 युवकों गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 पिस्तौल और 7,70,000 रुपया भी बरामद हुआ है। आरोपियों से आगे की पूछताछ की का रही, जिससे और भी जानकारियां मिलने की संभावना है। आरोपियों द्वारा पिस्तौल की नोक पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

.

.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक लूट से पहले आरोपियों की तरफ से बैंक की रेकी की गई थी और फिर बाद में योजना के मुताबिक दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अधिकारी ने घटना के संबंध में बताया, “6 तारीख को दोपहर के समय इस लूट की घटना को पिस्तौल की नोक पर अंजाम दिया गया। जब जांच की तो पता चला कि बैंक में डकैती के बाद आरोपी पैदल भागे थे।

.

.

उन्होंने आगे बताया कि मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की उम्र करीब 25 से 32 के बीच में है, जिनकी पहचान इंदरजीत सिंह, प्रिंस और सूरज के रूप में हुई है। इस लूट में जो सबसे दिलचस्प बात निकलकर सामने आ रही है वो ये कि आरोपियों के पास से बरामद किए गए पिस्तौल में एक असली और एक नकली है।

.

.

2 आरोपियों ने लूट के बाद कि भी प्लानिंग बनाई थी कि जरूरत का सामान जैसे उन्हें कार-बाइक खरीदनी थी। लूट के बाद आरोपियों ने कुछ खरीदारी भी की। कुल लूट 12 लाख 78000 की हुई और पुलिस ने आरोपियों से 7 लाख 70000 हजार बरामद कर लिए हैं। आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि टीम ने दिन रात जांच कर आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया और उनसे बरामद की गई पिस्तौल में एक असली और एक नकली है।

.

.

.

Latest News