PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है / जहां के अधीन पड़ते गढ़ा क्षेत्र में देर रात एक पुलिस मुलाजिम की गोली लगने से मौत हो जाने की सुचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया /
इस सनसनी खेज घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर घटना संबंधी जाँच में जुट गई / वहीं पुलिस मुलाजिम की पहचान ASI स्वर्ण सिंह के रूप में हुई है / बताया जा रहा है कि उक्त मुलाजिम शेरपुर शेखा लंबा पिंड का रहने वाला / फ़िलहाल गोली लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से कुछ पता नहीं चला पाया है /
देर रात इस घटना की जाँच करने के लिए मौके पर एसीपी माडल टाउन गुरप्रीत सिंह व थाना प्रभारी राजेश शर्मा पहुंचे, लेकिन इस मामले दोनों अधिकारी कुछ भी स्पष्ट कहने को तैयार नहीं हैं / फ़िलहाल शव को कब्जे में लेकर जालंधर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व आगे की जाँच की जा रही है /