PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

करतारपुर में देवर-भाभी का रिश्ता किया देवर ने तार-तार, पार की सारी हदें, पुरे इलाके में फैली सनसनी,

bhabhi-sunita-rani-murder-by-devar-kartarpur-nabha-punjab-crime-news

PTB Big न्यूज़ नाभा : देवर-भाभी का रिश्ता मां-बेटे के रिश्ते के बराबर माना जाता है, लेकिन अब इस रिश्ते में ही दरारें पड़ चुकी है। जिस परिवार ने एक दिन पहले सुनीता रानी और उसके पति राजेश कुमार की शादी की वर्षगांठ खुशी-खुशी के साथ मनाई थी पर दूसरे दिन हीं उस घर में चीख-पुकार मच गई।

मामला नाभा के करतारपुर मोहल्ले का है, जहां सुनीता रानी की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के बच्चों ने हत्या का आरोप चाचा पर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतका सुनीता रानी अपने कमरे में मौजूद थी और बेटी रात के समय छत पर सैर कर रही थी, उसका बेटा बाजार और पति किसी काम से पटियाला गया हुआ था।

घर में देवर की तरफ से किसी बात को लेकर अपनी भाभी का कत्ल कर दिया गया। जब घर में मृतका का लड़का आया मौके से देवर संजीव दरवाजा लगाकर रफ्फूचक्कर हो गया। जब अंदर देखा तो मृतका के शरीर पर गहरे निशान पाए गए और मुंह में भी सल्फास की दवाई भी पाई गई। बच्चों का शोर सुनते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए,

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर मृतका के परिवार वालों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका के शरीर पर तेजधार हथियारों से वार किए गए और इस संबंधित बनती कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Latest News