PTB Big न्यूज़ पटना : पटना से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस खुली चुनौती देते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है / घटना पटना से सटे बिहटा के कन्हौली की है जहां आज यानि गुरुवार की सुबह अपराधियों ने दुकान खोलने का दौरान ही लूट की इस घटना को अंजाम दिया /
जानकारी के मुताबिक कन्हौली बाजार में गुप्ता ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र गुप्ता गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे. इसी दौरान ये घटना हुई / हथियार के बल पर अपराधियों ने उन्हें लूट लिया / स्वर्ण व्यवसायी के पास से अपराधियों ने दो किलो सोना और 2 लाख रुपये कैश लूट लिया / मामले की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया /
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है / घटना गुप्ता ज्वेलर्स में अहले सुबह घटित हुई है / जब गुप्ता ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र गुप्ता अपने बेटे के साथ दुकान खोल रहे थे / उसी दौरान अपराधी मोटरसाइकिल से सवार होकर के हथियारबंद अपराधी आये और लूट कर चले गए /
दुकानदार जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पार्टी को देने के लिए लगभग दो किलो सोने के गहने और दो लाख कैश रखा हुआ था / अपराधी हथियार लेकर आये और हथियार भिड़ाकर ज्वेलर्स से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए / जब तक लोगों को वो आवाज देते तब लुटेरे बाइक से फरार हो चुके थे /