PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी राज्य में भय का माहौल पैदा कर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पंजाबियों से शांति और साम्प्रदायिक सदभाव बनाए रखने की अपील की है। शाहकोट हलके में अकाली-बसपा के सांझा उम्मीदवार डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने सभा को संबोधित करते हुए पूछा कि पंजाब में अर्धसैन्य बलों की तैनाती से आप-भाजपा गठबंधन ने क्या हासिल किया है।
देश के सामने पंजाब की गलत तस्वीर पेश करने के लिए राज्य में आपातकाल जैसे हालात पैदा करने के अलावा राज्य पर एक अतिरिक्त बोझ डाला गया है। उन्होंने पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए चुनिंदा मीडिया के इस्तेमाल की भी निंदा की, तथा कहा कि उन मीडिया संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया गया जो आप पार्टी की सरकार के अनुसार नही चलते थे तथा इनके दुष्प्रचार का हिस्सा नही बनते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ यह सब राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी लाभ हासिल करने के लिए पंजाबियों को बदनाम करने के प्रयासों की ओर इशारा करता है’’।
डाॅ. चीमा ने पंजाब में अशांति पैदा करने की साजिश विफल होने पर जोर देते हुए कहा कि जिन ताकतों ने पहले राज्य को अस्थिर करने की कोशिश की थी, उन्होंने मोरिंडा में एक जघन्य बेअदबी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना की निंदा करते हुए तथा इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा ,‘‘ पंजाबी इस साजिश का पता लगाएंगें तथा राज्य में साम्प्रदायिक संबंधों को खराब करने की अनुमति नही देंगें।’’ उन्होंने हाल ही में राज्य में शुरू किए गए गलत कानून की निंदा की, जिसके दौरान श्रद्धालुओं को श्री दमदमा साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेकने से रोका गया था।
डाॅ. सुखविंदर सुक्खी को जालंधर संसदीय उपचुनाव के लिए सबसे अच्छा उम्मीदवार बताते हुए डाॅ. चीमा ने कहा, ‘‘ आप और बीजेपी दोनों के ही दलबदलू उम्मीदवार हैं’’। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी के लिए शर्मनाक बात है कि उसे पिछले विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीतने के बाद भी एक भी उपयुक्त उम्मीदवार नही मिला। उन्होने कहा कि शिअद-बसपा उम्मीदवार एक आदर्श विधायक होने के अलावा एक डाॅक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनका शानदार रिकाॅर्ड है, जिन्होंने विधानसभा में अपने हलके के साथ साथ पंजाबियों के मुददों को शानदार ढ़ंग से उठाया था।
वरिष्ठ अकाली नेता ने बताया कि कैसे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के हितों को लगातार बेच दिया है, जब बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर तक बढ़ाया गया, चंडीगढ़ पर पंजाब के अधिकारों को बेचा गया और यहां तक कि जब वह आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का मुकाबला करने में नाकाम रहे, जब उन्होंने एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने का आश्वासन दिया था। इस अवसर पर जसवीर सिंह गढ़ी, वरदेव सिंह मान, जोगिंदर जिंदू, बचितर सिंह कोहाड़, हंसराज जोसन, मोहिंदर रिणवा भी मौजूद थे।