PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

BSNL ने दिया अन्य प्राइवेट कंपनियों को बड़ा झटका, 300 दिन के धांसू प्लान ने उड़ाई सभी की नींद,

bsnl-ka-sasta-plan-bsnls-300-day-validity-plan-in-just-797-rupees-you-will-get-unlimited-2gb-data-every-day

.

.

PTB Big न्यूज़ राजस्थान : राजस्थान के कई लोग बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं। BSNL भी कम दामों में बेस्ट रिचार्ज प्लान लाकर यूज़र्स को आकर्षित कर रहा है। इसी बीच कंपनी के 300 दिन वैलिडिटी वाला एक प्लान सभी यूज़र्स को बहुत पसंद आ रहा है। इस प्लान ने बाकी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। कई कंपनियों ने रिचार्ज प्लान के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

.

.

इसी बीच यूज़र्स का सारा ध्यान BSNL के इस आकर्षक प्लान पर है। टेलिकॉम सेक्टर में अब सिर्फ सरकारी कंपनी बीएसएनएल ही एक ऐसा ऑप्शन है जिसके पास सबसे कम कीमत के रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको यह प्लान खूब भाने वाला है। 300 दिन वाले रिचार्ज पर यूज़र्स को अनलिमिटेड 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, हर दिन के 100 SMS की सुविधा मिलेगी।

.

.

300 दिन की वैलिडिटी के इस प्लान को लेने के लिए आपको सिर्फ 797 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि यह 2GB डेली डेटा आपको सिर्फ 60 दिन तक ही मिलेगा। इसके अलावा भी BSNL कई प्लान्स यूज़र्स के लिए लाया है। जिस कीमत में बाकी टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो और एयरटेल आपको सिर्फ 84 दिन या फिर 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है, वहीं BSNL आपको 300 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है।

.

.

Latest News