PTB Big न्यूज़ लुधियाना : पंजाब से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते लुधियाना के मुल्लांपुर में बीते दिन सरकारी स्कूल की छत गिरने से एक टीचर की मौत और तीन टीचर्स के घायल होने के मामले में पुलिस ने स्कूल के ठेकेदार और भाजपा नेता जगरांव निवासी अनमोल रतन पर केस दर्ज कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता पर IPC की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि अनमोल रतन के पिता काला कतियाल जगरांव में भाजपा के काउंसलर थे और खुद अनमोल रतन के पास भाजपा में कई पद रह चुके हैं। फिलहाल भाजपा नेता अनमोल रत्न पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस अनमोल रत्न की गिरफ़्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर चुकी है।