PTB Crime न्यूज़ चंडीगढ़ : विदेश भेजने के नाम पर शहर में पनप रहे लोगों से ठगी के गोरखधंधे पर नकेल कसी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में 47 इमिग्रेशन कंपनी संचालकों के खिलाफ सीआरपीसी-188 यानि डीएम के निर्देशों के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है। 10 मामले जिनमें पीड़ितों की शिकायत आई थी, उनमें धोखाधड़ी की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। एसएसपी कंवरदीप कौर ने सभी एसएचओज को निर्देश दिए हैं कि उनके एरिया में ऐसे जितने भी ठग बैठे हैं, उन पर नकेल कसी जाए।सेक्टर-36 थाने के तहत 6 एफआईआर एक ही दिन में दर्ज हुई हैं। इसमें सेक्टर-42 स्थित आई एब्रॉड एजुकेशन इमिग्रेशन कंपनी संचालिका पूजा महाजन,
लविश महाजन, विवेक सोनी, गोगी मेहरा के खिलाफ 55 लाख 4 हजार रुपए की ठगी का केस है। पूजा व लविश के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। मोगा निवासी हरिंदर पाल सिंह की शिकायत पर 5.91 लाख, फरीदकोट के दिलराज सिंह की शिकायत पर 7.31 लाख की ठगी का केस दर्ज हुआ है। सेक्टर-36 थाने में तीन शिकायतकर्ताओं- गुरदासपुर के इंद्रबीर सिंह, अमृतसर के राजबीर और ऊना के अनिल कुमार कीशिकायत पर 16.21 लाख की ठगी का केस दर्ज हुआ है।
सेक्टर-80 मोहाली निवासी मंजीत कौर की शिकायत पर 5.45 लाख, गुरदासपुर की मनप्रीत कौर की शिकायत पर 13.61 लाख, लांडरां के जगतार सिंह की शिकायत पर 6.91 लाख की ठगी का केस दर्ज किया गया है। वहीं, सेक्टर-34 थाने में एक ही दिन में धोखाधड़ी के 4 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें कुल 30.50 लाख की ठगी की गई है। तंजानिया का वीजा दिलवाने के नाम पर भरत कुमार साहनी व अन्य से आरोपी एजे ग्रुप ओवरसीज प्रबंधकों ने 4.51 लाख की ठगी की। वहीं, मोगा की एक महिला की शिकायत पर पाथ वर्डवाइड्ज के ओनर राहुल नरूला पर आईपीसी की धारा 406, 420 और 34 इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस केस में कनाडा की पीआर दिलवाने के नाम पर 3.13 लाख की ठगी का आरोप है। पभात जीरकपुर के गुरकीरत कौर की शिकायत पर टीसीजी कंसल्टेंट के हरमीत सिंह के खिलाफ 6.41 लाख की ठगी का केस दर्ज हुआ है। मोगा के अजैब सिंह की शिकायत पर ब्लू स्फियर इमिग्रेशन संचालक के खिलाफ कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी का केस दर्ज हुआ है।