.
.
Chandigarh captain amarinder singh security murder Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ मोहाली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल सुखविन्दर सिंह का देर रात मोहाली में कत्ल कर दिए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है / यह घटना मोहाली के फेस 11 स्थित एक नाइट क्लब’ वॉकिंग स्ट्रीट एंड केफे’ में हुई बताई जा रही है /
.
.
बताया जा रहा है कि रात को क्लब में अमृतसर के रहने वाले किसी साहिल नाम के व्यक्ति के साथ उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई / इस दौरान दोनों में पहले जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और बाद आपस मेँ दोनों झगड़ने लगे / इन दोनों का झगड़ा इतना बढ़ा कि क्लब के मालिक ने उन दोनों को क्लब से बाहर चले जाने के लिए कहा / बाहर जाते समय साहिल ने अपना रिवाल्वर निकाल कर सुखविन्दर सिंह के गोली मार दी /
.
साहिल के रिवाल्वर से निकली गोली से सुखविन्दर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई / इस वारदात को अंजाम देने के बाद साहिल मौके से भागने मेँ कामयाब हो गया / फ़िलहाल घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व सुखविन्दर के शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया / फ़िलहाल पुलिस आरोपी साहिल को ढूंढने मेँ लगी हुई है /
.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक सुखविन्दर सिंह के जलालाबाद के गाँव तारे वाला मेँ शोक की लहर दौड़ गई है / बताया जा रहा है कि मृतक युवक पंजाब पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर बलजीत महरोक का अकेला पुत्र था और कुछ साल पहले ही पंजाब पुलिस मेँ भर्ती हुआ था जिसके बाद उसे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा मेँ तैनात कर एहम जिम्मेदारी दी गई थी /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Chandigarh captain amarinder singh security murder Punjab