PTB News

Latest news
Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना, पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने... सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी,
Translate

50 हजार लोगों से पूर्व हेड कॉन्स्टेबल ने ठगे 198 करोड़ रूपये, पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

chandigarh-former-head-constable-himachal-pardesh-arrested-mohali-crypto-currency-scheme-mohali-police-ssp-sandeep-garg-cryptocurrency

PTB Crime न्यूज़ मोहाली : मोहाली पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी और चिटफंड के नाम पर 50 हजार लोगों से 198 करोड़ की ठगी करने वाले हिमाचल प्रदेश के एक पूर्व हेड कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान हिमाचल के पूर्व हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, अश्विनी कुमार और जीरकपुर के रहने वाले शाम शर्मा के रूप में हुई है।

.

.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों को ठगते थे। इन्होंने कई राज्यों में अपना साम्राज्य फैला रखा है। यह एक बहुत बड़ा गैंग है। इसके दो सदस्यों को पिछले दिनों हिमाचल पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में और भी कई नाम सामने आएंगे। आरोपी सुनील कुमार ने 2021 में हिमाचल पुलिस से वॉलंटरी रिटायरमेंट लेने के बाद लोगों से ठगी के लिए कई कंपनियां बनाई है। वह नौकरी में रहते हुए भी यह काम करता था।

.

chandigarh-former-head-constable-himachal-pardesh-arrested-mohali-crypto-currency-scheme-mohali-police-ssp-sandeep-garg-cryptocurrency

.

उसने 2019 में कोर्बिया कॉन, 2021 में डीजीटी कॉन, 2022 में हैपनेक्स कॉन और 2023 में ए ग्लोबल स्कैम के नाम से स्कीम शुरू की थी। आरोपी अपनी स्कीम में लोगों को सिल्वर, गोल्ड, डायमंड और प्लैटिनम के नाम पर निवेश करवाते थे। लोगों को अपने साथ दूसरे लोगों को जोड़ने के नाम पर डबल पैसे और कमीशन का लालच देते थे। पूर्व हेड कॉन्स्टेबल सुनील ने अपने नीचे 200 लोगों को जोड़ा हुआ था। इन 200 लोगों ने अपने नीचे करीब 50 हजार लोग जोड़ रखे थे। इस पूरे खेल का मास्टर माइंड सुभाष शर्मा है। जो पिछले काफी समय से दुबई में बैठा हुआ है।

.

chandigarh-former-head-constable-himachal-pardesh-arrested-mohali-crypto-currency-scheme-mohali-police-ssp-sandeep-garg-cryptocurrency

.

हिमाचल पुलिस को भी उसकी तलाश है। आरोपी सुभाष की छह प्रॉपर्टी अटैच कर ली गई है। यह प्रॉपर्टी उसके और उसकी पत्नी के नाम पर है। उसे विदेश से लाने के लिए मोहाली पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं। आरोपी लोगों को लग्जरी गाड़ियां देने का लालच देते थे। इसके लिए वह हिमाचल के बद्दी में बड़ी-बड़ी पार्टियों आयोजित करते थे। स्टेज पर अपने लोगों को बुलाकर उन्हें लग्जरी गाड़ियों की चाबियां सौंपते थे। वहां पर अपने साथ जोड़े गए लोगों को बुलाकर यह दिखावा करते थे। उन्होंने इसके लिए अपनी वेबसाइट भी बना रखी है।

.

Latest News

.

Latest News