PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

वार्षिक खेल दिवस ‘स्पोर्ट्स ओ मानिया’ में लॉ ब्लॉसम्स स्कूल के बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा

children-of-law-blossoms-school-showcased-their-sporting-talent-in-the-annual-sports-day-sports-o-mania

.

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : ला ब्लॉसम्स स्कूल साउथ सिटी जालंधर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक खेल दिवस ‘स्पोर्ट्स ओ मानिया ‘ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह तक चलता रहा। प्रतियोगिता में स्कूल की दोनों शाखाओं के प्री नर्सरी से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि मुकेश मड़िया मैनेजिंग डायरेक्टर मड़िया सॉलिसिटर साथ में चेयरमैन संजीव मड़िया और डायरेक्टर वंदना मड़िया, रुहानी कोहली चोपड़ा जी और प्रधानाचार्या निधि चोपड़ा मौजूद थी।

.

.

मुख्य अतिथि मुकेश मड़िया ने अपने संबोधन में कहा की ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति व खेलों जोड़ते हैं, और स्कूल इस क्षेत्र में भी सरहनीय काम कर रहा है।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई। इसके बाद ला ब्लॉसम्स के विद्यार्थियों की खेल जगत में वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई। तीसरी कक्षा की छात्रा सिवानी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने नृत्य संगीत के माध्यम से कार्यक्रम में नया उत्साह और जोश भर दिया। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेता नकुल अरोड़ा ने मशाल प्रज्जवलित कर अगुवाई की और उनका साथ खेल जगत में जिला व राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों ने दिया और उनकी उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया गया।

.

children-of-law-blossoms-school-showcased-their-sporting-talent-in-the-annual-sports-day-sports-o-mania

.

खिलाडियों ने मार्च पास्ट से अतिथियों को सलामी दी। एल के जी के विद्यार्थियों के लिए ( फास्ट एंड फ्यूरियस ) लैडर व कोन रेस, (हर्डल मास्टर के खिताब के लिए ) हर्डल और ब्लॉक स्टेंकिंग, हुला हूप और कोन रेस का आयोजन था। 50 मी० रेस, ओवस्टेकल रेस , टनल रेस , रीले रेस, लैडर रेस , फीड द बनी , साइक्लिंग रेस आदि में छात्र -छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। नन्हे – मुन्हें बच्चों का दौड़ते हुए गिरना और फिर उठकर भागना देखकर अभिभावकों के लिए यह यादगार पल बन गया। जिम्नास्टिक गतिविधि पिरामिड की प्रस्तुति से सभी अभिभावक भाव विभोर हो गए।

.

.

इसके साथ – साथ बास्किट बॉल , फुटबॉल, शतरंज और पेंटिग्स व ए टी एल में भी बच्चों में प्रतिस्पर्धाएं हुई । अभिभावकों के मनोरंजन के लिए टग ऑफ वार, 100 मीटर बैलेंसिंग रेस का आयोजन किया गया था। यू के जी छात्रों ने स्पोर्टस ओ मानिया और नन्हीं छात्राओं ने पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा की प्रस्तुति करण से कार्यक्रम में नया जोश भर दिया। इस दौरान माता-पिता का मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच भी हुआ जिसने केक पर चेरी जैसा काम किया। विजयी खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

.

.

कार्यक्रम के अंत में तीसरी कक्षा की छात्रा सिवानी ने खेल दिवस का समापन अपने मनोहर शब्दों से किया। डायरेक्टर वंदना मड़िया ने सभी बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा यदि जीवन का कोई एक क्षेत्र है जो दृढ़ता और धैर्य का मूल्यवान सबक सिखाता है तो वह है खेल । इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में अवश्य भाग लेना चाहिए। विद्यालय की निर्देशिका रुहानी कोहली ने अपने स्वागत भाषण के दौरान बच्चों की कुशल भविष्य की कामना की और खेल कूद और व्यायाम के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए स्कूल के खेल विभाग से पवन कुमार, कशिश, गुरिंदर, मीनाक्षी, एडमिन हेड प्रवेश कुमार शर्मा, इशमीत कौर व अन्य अध्यापक गण का सराहनीय योगदान रहा। राष्ट्रीय गान से खेल दिवस का सफल समापन हुआ।

Latest News