PTB Big न्यूज़ नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग दोपहर में होगी, जिसमें कोरोना के BF-7 वैरिएंट को लकर बात की जाएगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी मीटिंग है। इन बैठकों में कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि पड़ोसी देश चीन में कोरोना विस्फोट के खतरे के बीच भारत में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। यहां स्वास्थ्य विभाग पहले ही एक एडवायजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। अब संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस दौरान कोरोना और संबंधित पहलुओं पर चर्चा होगी।
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे। पीएम ने यह मीटिंग तब बुलाई है जब देश में ओमिक्रोन के बीएफ.7 सब-वैरिएंट के चार मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमण के इसी वैरिएंट से चीन में हालात बदतर हो रहे हैं।