corona in tihar jail 190 prisoners of infection 2 killed now 67 active cases Delhi
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल में 190 कैदियों को कोरोना संक्रमण हो चुका है / इनमें दो की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है / जेल प्रशासन द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल में अब तक कुल 190 कैदी संक्रमित हो चुके हैं / जबकि अब तक 121 कैदी कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं /
.फिलहाल दिल्ली की जेलों में एक्टिव मामलों की संख्या 67 है / बात अगर जेल के स्टॉफ की करें तो अब तक 304 जेल स्टॉफ कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें 293 ठीक हो गए हैं, जबकि 11 अभी भी पॉजिटिव हैं / इन 11 जेल स्टॉफ में मंडोली जेल की जेल सुप्रीटेंडेंट अनीता दयाल और दो जेल डॉक्टर्स भी शामिल हैं /
.तिहाड़ जेल के कैदियों में कोरोना तेजी से फैल रहा है / हालात इतने गंभीर हैं कि एक सप्ताह में ही कोरोना से संक्रमित होने वाले कैदियों और स्टाफ की संख्या में पांच गुना तक बढ़ोतरी हो गई है / तिहाड़ के एक डॉक्टर को भी कोरोना हो गया है / उनके संपर्क में आने वाले तमाम कैदियों को क्वारंटीन किया गया है /
.तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़, रोहिणी और मंडोली तीनों जेलों में पिछले सोमवार यानी 5 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित कैदियों की संख्या 11 थी / इस सोमवार को यह बढ़कर 59 हो गई है / उनमें छह जेल स्टाफ और एक तिहाड़ जेल में तैनात डॉक्टर भी शामिल हैं / बताया जाता है कि शुरुआत में कोरोना के अधिक मामले यहां की जेल नंबर-2 में आए थे /
.
जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों की संख्या तो पहले ही 20 हजार के पार पहुंच चुकी है / हालात और गंभीर न हों इसके लिए तीनों जेलों में बंद 60 साल और इससे अधिक की उम्र वाले तमाम कैदियों की हर दिन ऑक्सिजन लेवल और टेंपरेचर की जांच कराई जा रही है /
.इसके अलावा 45 साल और इससे अधिक उम्र वाले तमाम कैदियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए तिहाड़ की जेल नंबर-3 में ही सेंटर बनाया गया है / अभी रोहिणी और मंडोली जेल में ऐसा सेंटर नहीं बना है / वहां भी कोशिश है कि टीकाकरण का काम शुरू हो सके /
.बता दें कि दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हजार को पार कर गई है / सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या और 38,095 थी जोकि मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बताए अनुसार 13,500 नए मरीजों के साथ बढ़कर 51,595 हो गई है / बीते नवंबर में जो पीक आई थी, उस दौरान भी अधिकतम मामले सिर्फ 8,500 रिकॉर्ड किए गए थे /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
corona in tihar jail 190 prisoners of infection 2 killed now 67 active cases Delhi