.
.
.
encounter underway between security forces and terrorists in anantnag jammu kashmir India
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई / सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है / सभी आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही उनके पास से 6 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है /
.
.
आतंकी हमले को देखते हुए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवा (2G, 3G, 4G) बंद कर दी गई है / इस मुठभेड़ में छह आतंकी मार गिराए गए / इसमें पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा आतंकी आजाद मालिक सहित यूनिस शफी, शाहिद बशीर, बासित इश्तियाक, आकिब नजर और फिरदौस नजर मारा गया / वहीं इस मुठभेड़ के बाद से ही अनंतनाग और पुलवामा में पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी शुरू कर दिया है /
.
.
सुरक्षाबलों को बीजबहेरा इलाके में शुक्रवार सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी / जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया / सेना की 3 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया / जैसे ही सुरक्षाबलों ने संदिग्ध इलाके की खोजबीन शुरू की तो वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी / सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को निशाना बनाते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
encounter underway between security forces and terrorists in anantnag jammu kashmir India