PTB News

Latest news
जालंधर : काउंटर इंटेलिजेंस ने 2 हथियार सप्लायर किये गिरफ्तार, 6 अवैध पिस्टर, 7 मैगजीन की बरामद, DGP ... सेंधमारी जारी आप की : पहले BSP तो अब शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को CM ने करवाई ज्वॉइन AAP पार्टी, ਪੰਜਾਬ : ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਆਧਿਆਪਕ ਦਾ ਕੀਤਾ ਬੇਰਹਿਮੀ ਨਾਲ ਕਤਲ, ਛਾਤੀ 'ਚ ਹੀ ਛੱਡ ਗਏ ਨੇਜਾ, पंजाब : महिला नहीं हैं कोई बच्चे पैदा करने वाली मशीन, आखिर किसने और किसको दिया जवाब, जाने मामला, इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' प्री-नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्रदान कर रहा सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, एच.एम.वी. की बी.ए. पोलिटिकल साइंस (ऑनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राएं शीर्ष पर, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀ.ਐਸਸੀ. ਬਾਇਓਟੈਕ ਪੰਜਵਾਂ ਸਮੈਸਟਰ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, बड़ा झटका BSP को : होशियारपुर से BSP उम्मीदवार ने पार्टी छोड़ जॉइन की AAP, जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस की नाक के नीचे चल रही थी बिना License के Immigration कंपनी, पुलिस ने मालिक ...
Translate

हवन यज्ञ से हुआ एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल के नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ,

havan-yajna-performed-at-hmv-collegiate-school-on-the-commencement-of-academic-session-2024-25-of-ssc-2

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : एच.एम.वी.कॉलेजिएट स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के मार्गदर्शन अधीन एसएससी-2 के नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ हवन यज्ञ का आयोजन कर किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आशीर्वाद देना एवं उन्हें नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। सर्वप्रथम परमपिता परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होते हुए मंत्रोच्चारण और वेदों के माध्यम से वातावरण को पवित्र बनाकर अग्नि में आहूतियां डालकर सर्वमंगल की कामना कर सकारात्मकता का संचार किया गया।

.

.

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने ऋषि बोध उत्सव के शुभ अवसर पर महान सुधारक और सुधी विद्वान स्वामी दयानंद सरस्वती जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी जी का योगदान अविस्मरणीय है एवं यह दिन शुभ है क्योंकि यह उस ज्ञान का प्रतीक है जो स्वामी जी को शिवरात्रि के दिन प्राप्त हुआ था, जिससे समाज में निराधार अंधविश्वासों के खिलाफ जागृति आई।

.

.

उन्होंने छात्राओं को स्वामी जी के उच्च आदर्शों, मूल्यों और संस्कारों को अपने जीवन में आत्मसात करके हमेशा जिज्ञासु बनने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने छात्राओं को नव सत्र के शुभारंभ की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभाषीष दिया। डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर ने छात्राओं को नवसत्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं एवं परिणामों की बधाई देते हुए पूरी लगन व परिश्रम से जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

.

.

श्रीमती अरविंदर बेरी को-कोआर्डिनेटर स्कूल ने छात्राओं को कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने से पहले उद्देश्य की पहचान करें एवं फिर कड़ी मेहनत, अनुशासन व समर्पण से सफलता की मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हों। सुपरिटेंडेंट अकाऊंटस श्री पंकज ज्योति ने छात्राओं को सूर्य के तेज की तरह हमेशा ज्योर्तिमय व प्रकाशवान बने रहने का आशीर्वाद दिया। सुपरिटेंडेंट जनरल श्री लखविंदर सिंह ने छात्राओं को आत्मविश्वास की भावना से ओतप्रोत रहते हुए जीवन पथ पर सफलता प्राप्त करने को प्रेरित किया।

.

सुपरिटेंडेंट एडमिन श्री रवि मैनी जी ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए समर्पण की भावना होनी चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर अपनी मंजिल को प्राप्त कर सफलता के पथ पर अग्रसर रह सकें। डॉ. ममता डीन वैदिक अध्ययन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया एवं छात्राओं को अपने जीवन में नकारात्मकता का त्याग करके चिंतन पर बल देने हेतु प्रेरित किया। हवन की समाप्ति डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा सृष्टि के कल्याण हेतु शांतिपाठ से की गई। इस अवसर पर स्कूल सैक्शन के अध्यापक व नान-टीचिंग स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

.

Latest News