himachal cm jairam thakur Government says tourist wont be stopped at state border
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ शिमला / हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को मद्देनजर रखते हुये प्रदेश सरकार ने सात राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री का फरमान सुनाया है / ऐसे में अब सरकार के आदेशों के चलते दुविधा का स्थिति है / 16 अप्रैल से ये आदेश लागू होंगे / आदेश के बाद काफी ज्यादा कनफ्यूजन पैदा हो गया था लेकिन अब सीएम जयराम ठाकुर ने सफाई दी है /
.धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बॉर्डर पर किसी भी तरह से लोगों और टूरिस्ट को नहीं रोका जाएगा / लेकिन होटलियर्स को गाइडलाइन फोलो करनी होगी / सीएम ने राहत देते हुये कहा, बोर्डर एरियाज़ पर किसी भी प्रकार से तंग न करने और बीच में किसी भी सुरक्षा कर्मी द्वारा न रोकने की भी हिदायत दी है, ताकि पर्यटकों को हिमाचल आने पर किसी भी तरह की परेशानी से ना गुजरना पड़े /
.फिर भी अगर कोई भी पर्यटक जो कि देश के सात कोरोनो संक्रमण प्रभावित राज्यों या दूसरे राज्यों से हिमाचल प्रदेश की वादियों को निहारने या अपने सकूंन के पल गुजारने यहां आ रहे हैं तो उनको जिस भी होटल में ठहरना है, उन्हें होटलियर्स के लिये जारी सरकार की गाइडलाइंस को हर हाल में फॉलो करना होगा /
..
अगर सीएम के बयान के मायने निकाले जाएं तो कहा जा सकत है कि होटल में टूरिस्ट की आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी उन्हें एंट्री मिलेगी / वहीं उन्हें कहां घूमना है, कितने लोगों के साथ घूमना है ये सब बताकर ही अपना टूर प्लान करना होगा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ शब्दों में मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा कि बीते साल उनका अनुभव पर्यटन के क्षेत्र को लेकर बेहद कड़वा रहा है /
.पर्यटन का क्षेत्र काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरा है, पर्यटकों को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा है, मगर इस बार ऐसा न हो इस बारे में तो खास ख्याल रखा गया है और पर्यटकों को भी हिमाचल आने से नहीं रोका जायेगा / वहीं, नए आदेशोें के चलते टूरिज्म सेक्टर पर फिर से संकट आन खड़ा है / शिमला, मनाली समेत तमाम इलाकों में टूरिस्ट ने बुकिंग कैंसिल की है /
.दरअसल, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों पर नए आदेश लागू होंगे / यहां के लोगों को हिमाचल आने के लिए 72 घण्टे पहले की आरटीपीसीआर नेगटिव रिपोर्ट लानी होगी / हिमाचल में 16 अप्रैल के बाद ये आदेश लागू हो जाएगा / मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया था /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
himachal cm jairam thakur Government says tourist wont be stopped at state border