PTB Big Exclusive न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर में बीते दिनों अवैध रूप से बने Hotel Mariton का अवैध निर्माण आम जनता को रास नहीं आ रहा है / लोगों का कहना है की पंजाब में भृष्टाचार खत्म करने के मकसद से सत्ता में आई आप सरकार अब खुद ही गैरकानूनी तरीके से अवैध निर्माण करवाने लग गई है, जिसका जीता जागता अवैध Hotel Mariton है जोकि सरकार और निगम के आदेशों की धज्जियां उठाते हुए शरेआम सेंट्रल हल्के के एक दिग्गज नेता के चम्मचों और PA’s की शह पर बनाया गया है /
अब तो चर्चा यह भी छोड़ चुकी है कि जिस तरह से सुपर क्रीमिका को लेकर शुरू-शुरू में दिग्गज नेता के साथ रहने वाली जुंडली यानि की चम्मचों पर पैसे हड़पने का इल्जाम लगा था और काफी दिनों तक यह सुर्खियां भी बना रहा, वैसे ही अब इस Hotel Mariton के अवैध रूप से बनवाने को लेकर 10 लाख रूपये की घुस लेने के आरोप बीते दिन सोशल मीडिया पर लगने शुरू हो गए हैं और जिसका जीता जागता सबूत यह है की यह विवादित हाेटल जाे बिना NOC के चल रहा है और जिसके खिलाफ करीब 2 दर्जन से ऊपर शिकायतें नगर निगम जालंधर में अलग-अलग लाेगाें की तरफ से दी गई हैं के खिलाफ अभी तक मौजूदा सरकार द्वारा कोई करवाई ना करना व करवाना /
आपको आगे बताएंगे कि जालंधर फगवाड़ा सड़क मार्ग पर बने Hotal MERITON को निगम कभी नहीं दे पायेगा NOC? कब तक?
यही नहीं इस होटल के खिलाफ एक दर्जन से ऊपर RTI एप्लीकेशन भी डाली जा छुई हैं इसके बावजदू ना तो होटल को सील किया गया और ना ही काेई नाेटिस निकाला गया और ना ही किसी RTI का काेई जवाब अभी तक दिया गया / इसके बीच की वजह सूत्र जो बताते हैं कि होटल मालिक जोकि खुद इमीग्रेशन इंडस्ट्री से भी जुड़ा रहा और एक बार होटल इंडस्ट्री में बहुत बड़ी त्रासदी भी झेल चूका है का एक बार फिर होटल इंडस्ट्री में आना वह भी अवैध तरिके से होटल निर्माण करते हुए और सत्ता धारी नेताओं की शेहा के साथ, वहीं सूत्र बताते हैं की होटल के कई पाटर्नर हैं जिनमें से एक ने आप पार्टी को जीत दिलाने के लिए भी जमीनी सतह पर जोर लगाया था का कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता जिसको जो करना है वह कर ले ऐसा सूत्रों का कहना है /
वहीं दूसरा सूत्र यह भी बताते हैं की होटल के पार्टनरों ने इस होटल को बनवाने के लिए ऊपर से नीचे तक के निगम अधिकारीयों से लेकर मौजूदा दिग्गज नेता के एक चम्मचे और PA को खूब मलाई खिलाई है जिसकी कीमत 10 लाख के आसपास आई / वहीं जब इस मामले में PTB News की टीम ने जालंधर-फगवाड़ा हाइवे के अधीन पड़ते निगम के MTP भट्टी से बात की तो उन्होंने कहा कि होटल को हमने कोई भी NOC जारी नहीं की है इसके निर्माण में अगर कमियां पाई गई तो इस होटल के खिलाफ बनती करवाई की जाएगी / वहीं निगम के ही सूत्रों का कहना है कि इस होटल में बहुत से कमियां हैं जिसका उच्च अधिकारीयों को भी पता है और चंडीगढ़ बैठे अधिकारीयों को भी, लेकिन मामला कुछ दिग्गज नेताओं के बीच में पड़ने की वजह से रुका है /
यही नहीं MTP भट्टी साहिब ने कहा कि होटल का नक्शा पास है और उनको कंप्लीशन दिया है जबकि कंप्लीशन सर्टिफिकेट तो जारी तब होता है जब होटल प्रबंधन नगर निगम की सभी फॉर्मेलिटी पूरी करेगा, लेकिन वहीं MTP भट्टी साहिब तो कंप्लीशन देने की बात कर रहे हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा की होटल की एक-एक माइयर्मेंट चेक की जा रही है और इसके लिए समय लगता है और अगर इस होटल के खिलाफ कुछ भी लगत पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी /
इसके साथ ही शहर के इमानदार कमिश्नर नगर निगम जाे अपनी बढि़या कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते हैं ने ऐसे ही एक गलत निर्माण कर रहे हवेली ग्रुप को भी नहीं बक्शा और उसके अवैध निर्माण पर बड़ी करवाई करते हुए उसके अवैध निर्माण पर निगम की JCB चला दी, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम के कमिश्नर साहब को इस Hotel Mariton के जो ऊपर के माले हैं जोकि काफी कमियों के साथ बनाया गया है को बनने से लेकर होटल के उद्घाटन तक किसी अधिकारी ने क्यों नहीं देखा और कैसे एक आलीशान होटल बनकर तैयार हो गया क्या इसके खिलाफ ईमानदार कमिश्नर साहब को करवाई करने से रोका जा रहा है या इसके पीछे की वजह कोई और है /