PTB न्यूज़ “शिक्षा” : वासल ऐजुकेशन सोसायटी के द्वारा संचालित आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर के प्रांगण में ए.आई.एस.एस.सी.ई के द्वारा 2022 -23 के बाहरवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद पूरे विद्यालय में उत्सव का वातावरण बन गया। जिसमें संगीत के विषय में विद्यार्थियों ने 99 और 100 के बीच अंक प्राप्त किए।
मेघना नड्डा ने ह्यूमैनिटी स्ट्रीम से 93.8% के साथ टॉपर्स में पहला स्थान दिव्यम जैन 91.6% के साथ दूसरा स्थान ,नंदिनी चोपड़ा ने 90.4% अंक तीसरा स्थान हासिल किया, इसके बाद कॉमर्स स्ट्रीम में मृदुल गुप्ता ने 93.4%पहला स्थान और इश्मीत समरा ने 92.4% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
साइंस स्ट्रीम में गरिमा ने 92.2% अंक प्राप्त कर टॉप किया और अमन प्रसाद ने 90.4% के साथ अपनी कड़ी मेहनत के परिणाम का परिचय दिया । अधिकांश बैच ने विद्यार्थियों ने अपने चुने हुए विषयों में 91 और 100 के बीच अंक प्राप्त किए। इस प्रकार के परिणाम को प्राप्त कर छात्रों ने अपने अभिभावकों तथा विद्यालय के गौरव को भी बढ़ाया ।
इसके साथ छात्रा के अभिभावकों ने कहा कि हमारे लिए यह एक अविस्मर्णिय दिन बन गया है जोकि सिर्फ और सिर्फ बच्चे की सच्ची लगन विद्यालय के होनहार तथा परिश्रमी अध्यापकगणों विद्यालय की कर्मनिष्ठ प्रधानाचार्या जी के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है जिसके लिए हम सब के धन्यवादी है।
सभी छात्रों ने अपने प्राप्त परिणाम के बारे में बताते हुए कहा कि जिन विद्यार्थिओं ने भविष्य में जीवन लक्ष्य को प्राप्त करना है तो व्यक्ति को अपने कर्मो को सही समय पर सकारात्मक विचारधारा तथा कर्मनिष्ठ होकर करना चाहिए , तो सफलता हमेशा उसके कदम चूमती है और यही हमारी सब की सफलता का मूलमंत्र है इसलिए सबको इसका अनुकरण करना चाहिए ।
इसके साथ-साथ विद्यालय की संचालन करने वाले वासल ऐजुकेशन ग्रुप के मुख्याध्यक्ष श्री के. के वासल, विद्यालय के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष ईना वासल, सी. ई.ओ श्री राघव वासल तथा निर्देशिका अदिति वासल ,प्रधानाचार्या जी ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि हमें आगे भी सभी विद्यार्थियों से ओर अच्छे परिणामों की कामना रहेगी । जिसके लिए विद्यालय पहले भी इसके लिए हर संभव प्रयास करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। “