PTB Sad न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जालंधर के एक प्रसिद्ध कारोबारी के जवान बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नैशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में कार के टकराने से हुआ बताया जा रहा है, जिससे 25 साल की जवान बेटे करन गुप्ता की मौत हो गई।
. .जानकारी के मुताबिक जालंधर कैंट के भीम जी पैलेस के मालिक राकेश गुप्ता के 25 वर्षीय बेटे करन गुप्ता जब रामामंडी की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान रामामंडी सड़क मार्ग पर खड़े ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे करन गुप्ता की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार आज जालंधर कैंट में स्थित रामबाग श्मशानघाट में दोपहर 2 बजे किया जायेगा। करण गुप्ता के अचानक हुए निधन से राजनितिक, समाजिक व धार्मिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है।
.
. . . .