PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

जालंधर कैंट में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड को सुन कर कार्यकर्ता हुए प्रोत्साहित : ब्रजेश शर्मा

Jalandhar Cantt BJP workers encouraged listening historic 100th episode Prime Minister Modi Mann Ki Baat program Brajesh Sharma

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : भारतीय जनता पार्टी जलांधर कैंट के मंडल 14 के बूथ नं 101 पर मंडल प्रभारी व जिला प्रवक्ता ब्रजेश शर्मा की अगुवाई में भाजपाईयों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड को लाइव सुना गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता बहुत प्रोत्साहित थे।

ब्रजेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए और 2014 के बाद हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को पूरे देश के लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए आज हम और पूरे भारतवर्ष के लोग और भाजपा कार्यकर्ता अलग अलग स्थानों पर एकत्रित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के इस कार्यक्रम में हमेशा मन की भावनाएं राजनीति से हटकर सामाजिक मुद्दों पर ज्यादा केंद्रित रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लोगों के साथ केवल संवाद ही नहीं है बल्कि इसके माध्यम से पूरे देश के अलग अलग राज्यों में रहने वाले लोगों की विचारधारा, सभ्यता, संस्कृति और और ऐसी प्ररेणादायक कहानियां जो इतिहास के पन्नों में लुप्त हो जाती हैं,

उन्हें पूरे भारतवर्ष के सामने उजागर करने का अवसर भी मिला है।इस अवसर पर दर्शन लाल बजाज, सुरिंदर कुमार बजाज, चेतन गर्ग, पंकज मनोचा, दिवांश गर्ग, दीपक वैद, ईशान शर्मा, दामुल, शिवम् शर्मा, मनी चौहान, लवली पटियाल, राकेश पटियाल, कमल अग्रवाल, करण, काकू गोल्डी, राकेश नागी, गगनेश नागी, गौतम नागी इत्यादि उपस्थित थे।

Latest News

Latest News