PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : भारतीय जनता पार्टी जलांधर कैंट के मंडल 14 के बूथ नं 101 पर मंडल प्रभारी व जिला प्रवक्ता ब्रजेश शर्मा की अगुवाई में भाजपाईयों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड को लाइव सुना गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता बहुत प्रोत्साहित थे।
ब्रजेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए और 2014 के बाद हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को पूरे देश के लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए आज हम और पूरे भारतवर्ष के लोग और भाजपा कार्यकर्ता अलग अलग स्थानों पर एकत्रित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के इस कार्यक्रम में हमेशा मन की भावनाएं राजनीति से हटकर सामाजिक मुद्दों पर ज्यादा केंद्रित रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लोगों के साथ केवल संवाद ही नहीं है बल्कि इसके माध्यम से पूरे देश के अलग अलग राज्यों में रहने वाले लोगों की विचारधारा, सभ्यता, संस्कृति और और ऐसी प्ररेणादायक कहानियां जो इतिहास के पन्नों में लुप्त हो जाती हैं,
उन्हें पूरे भारतवर्ष के सामने उजागर करने का अवसर भी मिला है।इस अवसर पर दर्शन लाल बजाज, सुरिंदर कुमार बजाज, चेतन गर्ग, पंकज मनोचा, दिवांश गर्ग, दीपक वैद, ईशान शर्मा, दामुल, शिवम् शर्मा, मनी चौहान, लवली पटियाल, राकेश पटियाल, कमल अग्रवाल, करण, काकू गोल्डी, राकेश नागी, गगनेश नागी, गौतम नागी इत्यादि उपस्थित थे।