PTB News

Latest news
पंजाब के ADGP ने नौकरी छोड़ते ही कहा, खुद को कर रहा हूं पिंजरे से आजाद महसूस, जालंधर के साथ लगते इलाके में गन पॉइंट पर ज्वेलरी शॉप को हुई लूट की बड़ी वारदात, फैली सनसनी, ​​​​​​​न्यूजीलैंड में वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर एजेंट ने ठगे लाखों, बाद में गायब हुए आरोपी, SC के सवाल के बाद बाबा रामदेव व बालकृष्ण ने जवाब देने की बजाए छपवा दी माफी, इस बार छपवाया पहले से भी... जालंधर, 7 लुटेरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, लूटी नकदी व दस्तावेज, प्राइवेट पार्ट्स पर किए कई वार... बिल गेट्स के बाद डॉली चाय वाले की टपरी पर अचानक चाय पिने पहुंचे CM, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के पक्ष में हल्का शाहकोट में हुई व्यापक बैठकें जालंधर : रिटायर्ड एसएसपी पीपीएस हरविंद्र सिंह ढल्ली भारतीय जनता पार्टी में हुए शमिल, एजीआई ग्लोबल स्कूल में मदर अर्थ डे मनाया गया, के.एम.वी. द्वारा छात्राओं की अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट सफलता का मनाया गया जश्न,
Translate

जालंधर की इस Immigration एजेंसी का कभी भी हो सकता है License रद, सामने आई बड़ी वजह,

Jalandhar Chhinmastika Overseas Consultants Immigration Agency license can be cancelled The big reason came up Punjab

PTB City News जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : इन दिनों जालंधर के ADC मेजर अमित सरीन Immigration कंपनी चलाने वालों के लिए सिरदर्द बने हुए, कारण सिर्फ एक, आम जनता को लूटने वालों को कभी बक्शा नहीं जायेगा यह कहना है ADC जालंधर मेजर अमित सरीन का और इसी बात को लेकर वह लगातार उन इमीग्रेशन कंपनी वालों को ज्यादा खटक रहे हैं जो अक्सर लोगों के साथ पैसों को लेकर विवादों में घिरे रहे हैं या फिर जिनके ऊपर संगीन धाराओं सहित अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं /

ऐसा ही एक मामला 2021 में उस समय सुर्खियां बना था जब शीतल टंडन की कंपनी यानि के Chhinmastika Overseas Consultants मॉडल टाउन जालंधर में काम करने वाले चेतन पराशर मोहाली निवासी और अब्दुल निवासी दिल्ली द्वारा एक व्यक्ति जिसने अपना नाम करनजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी दियोल नगर नकोदर रोड जालंधर ने स्थानीय पुलिस थाना नंबर 6 में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इन सभी ने उसको विदेश भेजने के नाम पर जाली वीजा लगवा दिया और उसकी एवज में उससे 22 लाख में सौदा तय किया गया,

जिसमें से वह वीजा लगवाने तक करीब 20 लाख रूपये इनको दे चूका है, जिसके बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों जिनमें चेतन पराशर मोहाली निवासी और अब्दुल निवासी दिल्ली के खिलाफ पुलिस ने थाना नंबर 6 में IPC-1860 की धारा 420 व पंजाब ट्रैवल प्रोफ़ेशनल्स (रेगुलेशन) एक्ट 2014 की धारा 13 के अधीन DA लीगल की सलाह पर मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस अधिकारीयों को आगे की तफ्तीश करने के आदेश दे दिए गए / इस गंभरी मामले का जब स्थानीय ADC मेजर अमित सरीन को पता चला तो

उन्होंने इस मामले के बारे में Chhinmastika Overseas Consultants की मालिक शीतल टंडन को कारण बताओ नोटिस 28/07/2022 को जारी कर पूछा की क्यों इतने संगीन मामले दर्ज होने के बाद भी आपका Travel लाइसेंस रद ना किया और इसका जवाब 7 दिनों यानि 3-08-2022 तारीख तक देने को कहा गया / जिसका जवाब तो उक्त Chhinmastika Overseas Consultants की मालकिन यानि शीतल टंडन पुत्री सुरिंदर कुमार निवासी महिंद्रू मोहल्ला नजदीक मीठा बाजार ने दे दिया, लेकिन वह इस सारे मामले में अभी भी शीतल दंडन कुछ भी ठोस जानकारी नहीं दे पाई है,

मिली जानकारी के अनुसार उसे कुछ और समय दिया गया है अगर वह समय पर ठोस सबूत नहीं पेश कर पाती है तो हो सकता है कि जल्द ही ADC मेजर अमित सरीन Treval एजेंट Sheetal Tandon की कंपनी Chhinmastika Overseas Consultants Model Town जालंधर का Travel Agency License Number 497/MC-1/MA Issue Date 05/07/2018 validity Date 04/07/2023 को केंसिल कर सकते हैं / अब देखना यह होगा की पीड़ित पक्ष को इंसाफ मिलता है या फिर शीतल टंडन समय रहते अपना स्पष्टीकरण ठोस सूबतों के साथ समय रहते पेश करती है यह नहीं?

Latest News

Latest News