पीटीबी न्यूज़ 24.02.2022 जालंधर : पंजाब में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही आज एक मामला जालंधर से सामने आ रहा है। यहां ग्लोबल इनोवेटिव इमिग्रेशन एंड प्लेसमेंट सर्विसेज इमीग्रेशन पर ठगी का आरोप लगा है। आरोप है कि ग्लोबल इनोवेटिव इमिग्रेशन एंड प्लेसमेंट सर्विसेज इमीग्रेशन ने कनाडा भेजने के नाम पर गुरदासपुर के एक परिवार वालों से लाखों की ठगी की है।

इसी मामले को लेकर आज गुरदासपुर से आए पीड़ितों ने यहां वस्सल टावर स्थित ग्लोबल इनोवेटिव इमिग्रेशन एंड प्लेसमेंट सर्विसेज इमीग्रेशन के दफ्तर में जमकर हंगामा किया। पीड़ितों ने दफ्तर के फर्नीचर बाहर निकाल लिए और जबरदस्त नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित परिवार वालों ने ग्लोबल इनोवेटिव इमिग्रेशन के मालिक पर 2.50 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है।
परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने कनाडा जाने के लिए ट्रेवल एजेंट से फैमिली का वीजा लगवाया था लेकिन अभी तक न तो वीजा आया और ना ही पैसे वापस किए जा रहे है। जिसके कारण परिवार वालों ने सिंद्धात कटारिया पर ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, इस संबंध में ग्लोबल इनोवेटिव इमिग्रेशन के मालिक से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पत्रकारों का फ़िलहाल कोई जवाब नहीं दिया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो वह हमसे कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं। उनके पक्ष को भी सबके सामने रखा जायेगा।