PTB Big न्यूज़ फगवाड़ा / केरल : केरल पुलिस ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के 2 छात्रों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों स्टूडेंट विदेशी नागरिक है। बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल नशा तस्करी में दोनों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक महिला शामिल है और दोनों तंजानियाई सिटीजन है।
.केरल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय डेविड नेटेमे और 21 वर्षीय अटका हारुना के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि इन विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी कुन्नमंगलम पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले में पहले गिरफ्तार किए गए 2 व्यक्तियों द्वारा की गई। दोनों आरोपियों को महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर की गई है।
. .पुलिस के अनुसार यह मामला पहली बार 21 जनवरी को कासरगोड के मंजेश्वरम निवासी 27 वर्षीय इब्राहिम मुसमिल और कोझिकोड के वेल्लीपरम्बा निवासी 24 वर्षीय अभिनव की गिरफ्तारी के बाद प्रकाश में आया था। 12 फरवरी को पुलिस ने तीसरे आरोपी मोहम्मद शमील को मैसूर में ट्रैक किया और वृंदावन गार्डन के पास एक होटल के पास से उसे पकड़ा था।
.इस दौरान जांच में सामने आया कि दोनों तंजानियाई नागरिक LPU (Lovely Professional University) के पास एक घर में किराए पर रह रहे थे, जिसके बाद एक विशेष जांच दल फगवाड़ा पहुंचा और उन्हें किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन आरोपियों के बैंक खाते में तस्करी से संबंधित लेन-देन की ट्रांजैक्शन हुई थी, जिसकी जांच के बाद केरल पुलिस आरोपियों तक फगवाड़ा पहुंची।
. .अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक आरोपी के इस दावे की भी पुष्टि करेंगे कि वह तंजानिया के एक न्यायाधीश का बेटा है। अगर इस मामले में देश का प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के प्रबंधक इस पुरे मामले में अगर अपना पक्ष रखना चाहते हों तो वह कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं। फ़िलहाल केरल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व आगे की जाँच की जा रही है।
.