PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की सॉफ्टबॉल टीम ने 67वीं स्टेट चैंपियनशिप में से गोल्ड मेडल हासिल किया,

kmv-collegiate-sr-sec-school-softball-team-bags-gold-medal-in-67th-state-championship

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की सॉफ्टबॉल टीम ने 67वीं स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में से गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. रोपड़, पंजाब में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में कॉलेजिएट स्कूल की सॉफ्टबॉल टीम की सदस्यों कृषिका, इशिका, वंशिका, नीलाक्षी, संजना, दीक्षा, आस्था, शरन एवं मोनिका ने अपने शानदार खेल, टीम भावना एवं समर्पण का बाखूबी प्रदर्शन किया.

.

.

.

उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की टीम ने अमृतसर की टीम को 0-10 के अंतराल से हराकर अपनी जीत दर्ज की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार प्राप्ति के लिए समूह टीम सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और बताया कि विद्यालय के द्वारा सभी खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, खान-पान, रहन-सहन, ट्रांसपोर्टेशन,

.

.

ओपन एयर जिम, स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक जिम्नेज़ियम, हेल्थ क्लब, खुले प्लेग्राउंडज़ आदि की सुविधा उन्हें राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने में कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिज़िकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह तथा सुश्री मनप्रीत कौर एवं कोच श्री फ्लिप चौहान के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की.

.

.

.

Latest News

Latest News