miscreants looted gold and silver jewelery worth rs 15 lakhs from traders in karnal nodaa haryana
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Crime न्यूज़ हरियाणा : हरियाणा के करनाल में 15 लाख रुपये के गहने दिनदहाड़े लूट लिए गए / यह वारदात करनाल के कटा बाग गांव में हुई है / यहां 4 लुटेरों ने पिस्तौल की नोंक पर बाप-बेटे से गहने लूटे हैं / बताया जाता है कि लुटे लोगों की सर्राफा बाजार में गहनों की दुकान है / यह लोग गांवों में फेरी लगाकर भी आभूषण बेचने का काम करते हैं / पीड़ितों का आरोप है कि 4 लुटेरों ने उनसे करीब 15 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए ओर मौके से भागने में कामयाब हो गए /
. .इस घटना कि सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुट गई / वहीं वारदात के बाद पुलिस को रामनाथ सिंह और उनके बेटे ने बताया कि वह लोग हर शनिवार को अपनी बाइक से कटा बाग जाकर फेरी लगाते थे / उनके पास बैग में तकरीबन 15 लाख रुपये का सोने-चांदी का माल था / तभी बाइक पर 4 लुटेरे आए, एक ने अपनी बाइक रामनाथ सिंह की बाइक के सामने लगा दी और दूसरे ने उनकी कनपटी पर कट्टा भिड़ा दिया /
..
इन लुटेरों ने व्यापारियों से उनके बैग मांगे / डरे हुए बाप-बेटे ने सोने-चांदी के आभूषणों से भरा अपना बैग लुटेरों को दे दिया / इन लुटेरों की बाइक पर नंबर नहीं थे / बैग छीनने के बाद लुटेरे बाइक से फरार हो गए / लुटे बाप-बेटों ने इनकी बाइक का पीछा भी किया पर वे पकड़ में नहीं आए / रामनाथ सिंह ने बताया कि तकरीबन 35 साल से वे लोग गांव-गांव जाकर आभूषण बेचते रहे हैं /
. .पुलिस ने लूट के इस मामले की FIR दर्ज कर ली है / पुलिस ने गांव के कुछ लोगों से पूछताछ भी की है / गांव के पास की दुकानों से CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं / पुलिस को शक है कि इनका पिछले कई दिनों से पीछा किया जा रहा था ताकि इनकी हर लोकेशन के बारे में जानकारी मिल सके / पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद करनाल की ओर भागे हैं /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
miscreants looted gold and silver jewelery worth rs 15 lakhs from traders in karnal nodaa haryana