DC जालंधर ने क्या कुछ कहा, पंजाब में कौन से जिलों में किया गया ब्लैकआउट,
.PTB Big न्यूज़ जालंधर / जम्मू : भारत-पाक में चल रहे तनाव के बीच बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद पंजाब के कई इलाकों में ब्लेकऑउट कर दिया गया है। वहीं जालंधर में फिर से ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए जिलाधीश जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि
. .आज रात साढे 9 बजे के करीब शहर के सुरानुस्सी इलाके में फिर से ड्रोन देखे गए हैं, फ़िलहाल हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वह हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं। फ़िलहाल ड्रोन की एक्टिवीटि को देखते प्रशासन की तऱफ से शहर के सुरानुस्सी इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है।
.इससे साथ ही पंजाब के होशियारपुर में धमाके सुनाई दिए है। जिला अमृतसर, होशियायरपुर व दसूहा में पहले ही ब्लैकआऊट कर दिया गया है। यही नहीं जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से फिर से जोरदार फायरिंग किए जाने की सूचना है, जिसका भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब दिया जा रहा है। वहीं आसमान में ड्रोन लगातार देखे गए हैं, हालांकि कुछ ड्रोन को भारतीय सेना द्वारा मार गिराए जाने की भी सूचना है।
. .