PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

Pearls Group के मालिक ने साइकिल पर दूध बेचते-बेचते महाठगी कर कैसे खड़ा कर दिया अरबों का साम्राज्य? जाने Inside स्टोरी

nirmal-singh-bhangoo-sell-milk-on-bicycle-build-empire-worth-billions-last-breath-jail-read-ptb-news-inside-story

PTB Big न्यूज़ अमृतसर : Pearls Group के मालिक यानि पंजाब के सबसे बड़े महाठग निर्मल सिंह भंगू जोकि जेल में बंद थे का निधन हो गया। निर्मल सिंह भंगू ने 5 करोड़ से अधिक लोगों के साथ ठगी कर अरबों का साम्राज्य खड़ा कर किया था। वह पंजाब के बरनाला का रहने वाला था। शुरुआती जीवन उसका बेहद कठिन था। वह साइकलि पर दूध बेचा करता था।

.

.

पंजाब में नौकरी नहीं मिली तो पश्चिम बंगाल का रुख किया। निर्मल सिंह भंगू ने करियर की शुरुआत चिटफंड कंपनी से की गई थी। कोलकाता में पियरलेस के साथ काम करना शुरू किया। इसके बाद वह गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमेटेड के साथ जुड़ गया। इस कंपनी में वे काफी दिनों तक काम किया। लेकिन बाद में कंपनी बंद हो गई। फिर वह बेरोजगार हो गया।

.

.

इस दौरान लोगों के साथ ठगी करने का हुनर सीख लिया था। इसके बाद अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर दी। पहले उसने पर्ल्‍स गोल्‍डन फॉरेस्‍ट नाम की कंपनी बनाई। लोगों से सागौन जैसे पेड़ों के प्लांटेशन पर निवेश कर मोटा मुनाफा का लालच दिया। 1996 तक इसके तहत करोड़ों रुपये जुटा लिए। इनकम टैक्स और अन्य जांचों के चलते इस कंपनी को बंद करना पड़ा।

.

.

इसके बाद उसने नई कंपनी पीएसीएल की शुरुआत की। लोगों को मोटा मुनाफा का लालच देता था। यह चेन सिस्टम था। इसमें हर कोई अपने नीचे लोगों को जोड़ते थे। लालच में आकर पांच करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी कमाई का पैसा इसमें लगा दिया। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, मोहाली समेत कई बड़े शहरों में पर्ल्स ग्रुप की संपत्ति है।

.

.

Latest News