PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

सरकार ने खानपान में गंदी चीजों की मिलावट करने वालों को जारी किये सख्त निर्देश,

now-there-is-no-mercy-for-those-who-adulterate-food-dirty-things-government-has-issued-these-instructions

PTB Big न्यूज़ लखनऊ : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट या गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई (Action) के निर्देश दिए हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में घटी ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश के सभी होटल (Hotel), ढाबा (Dhaba), रेस्टोरेंट (Restaurant) आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच,

.

सत्यापन के साथ ही आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा (Health Protection) सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए। सीएम योगी (CM Yogi) ने बैठक में निर्देश दिए कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट, गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं। ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं।

.

.

ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किए जा सकते। उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं। ऐसे ढाबा, रेस्टोरेंट आदि खानपान के प्रतिष्ठानों की जांच की जानी आवश्यक है। प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाकर इन प्रतिष्ठानों के संचालक सहित वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई शीघ्रता से संपन्न कराई जाए।

.

उन्होंने कहा कि खानपान के प्रतिष्ठानों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि के नाम और पता प्रमुखता से डिस्प्ले किए जाने चाहिए। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यकतानुसार संशोधन भी किया जाए। सभी ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट आदि खानपान के प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी की व्यवस्था हो। ना केवल ग्राहकों के बैठने के स्थान पर बल्कि प्रतिष्ठान के अन्य हिस्सों को भी सीसीटीवी से कवर होना चाहिए।

.

.

यह सुनिश्चित किया जाए कि हर प्रतिष्ठान संचालक सीसीटीवी की फीड को सुरक्षित रखेगा और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस या स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराएगा। सीएम योगी ने कहा कि खानपान के केंद्रों पर साफ-सफाई होनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने तथा सर्विस के समय संबंधित व्यक्ति मास्क, ग्लव्स का उपयोग जरूर करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

.

.

आमजन के स्वास्थ्य हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। ऐसा प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। खाद्य पदार्थों को बनाने, बेचने अथवा अन्य संबंधित गतिविधियों से जुड़े नियमों को व्यवहारिकता का ध्यान रखते हुए और सख्त किया जाए। नियमों की अवहेलना पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

Latest News