PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

जालंधर केंट से विधायक परगट सिंह ने भी खोला, कैप्टन द्वारा विधायकों के बेटों को नौकरी दिए जाने के फैसले के खिलाफ मोर्चा,

pargat singh raged on captain amarinder singh again made serious allegations on giving jobs to the sons of mla Jalandhar

pargat singh raged on captain amarinder singh again made serious allegations on giving jobs to the sons of mla Jalandhar

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : पंजाब के दो कांग्रेस विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा और राकेश पांडे के बेटों को सरकारी नौकरी देने के विरोध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह द्वारा स्पष्ट स्टैंड लेने के बावजूद इस फैसले का विरोध बंद नहीं हो रहा / पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष सुनील जाखड़, कांग्रेस विधायक राजा वडिंग, स. कुलजीत सिंह नागरा, पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों समेत कई कांग्रेस नेताओं ने कैप्‍टन सरकार के इस कदम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है /

.

.

इसी कड़ी में रविवार को जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने एक प्रेस वार्ता में इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे वापिस लेने की मांग की है / परगट सिंह ने कहा कि यह गलत फैसला है और इसको ‘तरस के आधार’ पर कहना तो और भी गलत है / परगट सिंह ने गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि यह होर्स ट्रेडिंग नहीं है तो क्या है? सरकार के फैसले को लेकर युवाओं का गलत फीडबैक मिल रहा है / वह बतौर जनप्रतिनिधि और निजी तौर पर इसका विरोध करते हैं /

.

उन्होंने कहा कि वह हमेशा कहते है कि मुख्यमंत्री के पास इतनी प्रशासनिक क्षमता है कि वह जो चाहे कर सकते है पर इस बार तो उन्होंने 5 मंत्रियों, जाखड़ तथा और कई विधायकों के विरोध के बावजूद यह फैसला कर दिया है जिसका सभी ओर विरोध ही नहीं हो रहा बल्कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है /

.

.

आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने बकायदा एक बयान जारी करके इन नियुक्तियों को सही ठहराया था लेकिन उसके बाद कई नेताओं के आए बयानों और खासकर जाखड़ के बयान के बाद मुख्यमंत्री ने रात एक ट्वीट करके दोबारा यह स्पष्ट कर दिया कि यह फैसला वापिस नहीं लिया जाएगा / उन्होंने कहा कि यह फैसला परिवारों की कुर्बानी के मद्देनजर लिया गया है /

.

गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब कैबिनेट द्वारा स. फतेहजंग सिंह बाजवा के बेटे अर्जुन सिंह बाजवा को पुलिस में इंस्पेक्टर और राकेश पांडे के बेटे भीषण पांडे को नायब तहसीलदार नियुक्त करने के बाद अकाली दल, आम आदमी पार्टी और कई विरोधियों द्वारा विरोध जताए जाने के उपरांत कांग्रेस के अंदर भी इस फैसले के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं / मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह तो अकाली दल और ‘आप’ में से भी ऐसे परिवारों को नौकरी देना चाहते है पर इन पार्टियों में ऐसा कोई परिवार नहीं मिला /

.

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें

pargat singh raged on captain amarinder singh again made serious allegations on giving jobs to the sons of mla Jalandhar

Latest News