PTB Exclusive Video जालंधर : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन पंजाब दौरे पर रहे। सबसे पहले उन्होंने गुरदासपुर में रैली की। इसके बाद जालंधर में रैली को संबोधित किया। PM एक दिन पहले पटियाला में रैली करने पहुंचे थे। जालंधर में PM ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशान साधते हुए कहा-
..
. .जिन्होंने इतना बड़ा शराब घोटाला किया है, वह पंजाब में ड्रग्स की काली कमाई में डुबकी कैसे नहीं लगाएंगे। भाजपा अब फ्रीडम ऑफ प्रेस के खिलाफ झाड़ू वालों की ज्यादती नहीं चलने देगी। यहां ये लोग एक दूसरे को गाली देते हैं और दिल्ली में गलबहियां (गले लगाना)। पंजाब CM को तिहाड़ जेल में मालिक से आदेश लेने जाना पड़ता है।
. . ..