PTB Big न्यूज़ अमृतसर : पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अशोका यूनिवर्सिटी फाउंडर और फार्मास्युटिकल कंपनी पैराबोलिक ड्रग्सपरिसरों में ED ने रेड की है। ED ने ये रेड धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज एक मामले में देश में एक साथ 17 स्थानों पर सर्च शुरू की है। इस रेड में दिल्ली व मुंबई के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ व पंचकूला में भी छापेमारी जारी है।
.मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता पर 1525 करोड़ के बैंक फ्रॉड का आरोप लगाया गया है। ED ने अशोका यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता के खिलाफ उनकी चंडीगढ़ स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स से जुड़े 1,525 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में इस रेड को अंजाम दिया है। आरोपों के अनुसार ये रेड सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और 11 अन्य बैंकों से धोखाधड़ी से संबंधित हैं।
.
.आरोपियों ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए भारी ऋण लिया और धन का दुरुपयोग किया। अशोक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विनीत को संस्थापक और ट्रस्टी और प्रणव को सह-संस्थापक के रूप में दिखाया गया है। दोनों ही अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक कमेटी के सदस्य हैं। दिल्ली में 7, मुम्बई में 7 जगहों के अलावा पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा के पंचकुला में कुल 17 जगहों पर टीमें यूनिवर्सिटी व फार्मास्यूटिकल कंपनी के दस्तावेजों की जांच में जुट गई हैं।
. . .