PTB Big न्यूज़ अमृतसर : किसानों के दिल्ली कूच में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की भी एंट्री हो गई है। पन्नू ने वीडियो जारी कर आंदोलन कर रहे किसानों को उकसाया। पन्नू ने कहा कि किसान दिल्ली चलो नहीं बल्कि दिल्ली को फतेह करो। मोदी हाउस पर खालिस्तानी झंडा लगाओ।
. .किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तान मूवमेंट को हवा देने की कोशिश कल भी हुई। कल (सोमवार) को शंभू बॉर्डर पर डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को रिहा करने के नारे लगे। इससे पहले 2021 में किसान आंदोलन को इन खालिस्तानी समर्थकों की एंट्री से ही ठेस पहुंची थी।
. .आतंकी पन्नू ने कहा- पंजाब के किसानों को दिल्ली से मांगा आज तक कुछ नहीं मिला। जमीनें आपकी, फसलें आपकी और हकूमत हिंदुओं की दिल्ली से चल रही है। दिल्ली पर हमें कब्जा करना पड़ेगा। 13 फरवरी को दिल्ली फतेह करो, उससे मांगों नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छाती व घर पर खालिस्तान के झंडे लगा दो। याद करो दीप सिद्धू को, जो मरने से पहले पंजाब को आजाद करवाने की बात कह गया था।
. .आतंकी पन्नू ने आतंकवाद के दौर की भेंट चढ़े पंजाब के मृतक युवाओं का भी नाम लेकर खालिस्तानी मूवमेंट को हवा देने की कोशिश इस वीडियो में की है। उसने किसानों को भी इस खालिस्तानी मूवमेंट में जुड़ने को कहा है। आपको यह भी बता दें कि जनवरी 2021 जब किसान आंदोलन पूरा जोर पकड़ चुका था, कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए थे। आमतौर पर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे थे। केंद्र सरकार के साथ बातचीत का दौर भी लगातार चल रहा था।
..