PTB Sad न्यूज़ खेमकरण : पंजाब में नशे से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है / ऐसा ही एक दुःखद मामला खेमकरण विधानसभा क्षेत्र के महिंदीपुर गांव में उस समय सामने आया जब नशे की ओवरडोज इंजैक्शन लगाने से एक युवक की मृत्यु हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान महिंदीपुर गांव के निवासी सतविंदर सिंह उर्फ ढोडू (21) के रूप में हुई है। उसके पिता सुरजीत सिंह ने कहा कि उनका बेटा युवा, सुलझा हुआ और कबड्डी खिलाड़ी था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह नशे की दलदल में धंस गया।
उन्होंने कई बार सतविंद्र सिंह को रोकने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से वह नशा नहीं छोड़ सका। उनका बेटा सुबह करीब 6 बजे घर से निकला और देर तक नहीं लौटा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनका बेटा खेमकरण में एक खेत में पड़ा है तो ढोडू के पिता,
परिवार के सदस्य और गांव के गण्यमान्य लोग वहां पहुंचे और पाया कि नशे की ओवरडोज से उनके बेटे की मौत हो चुकी है। इस संबंध में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है तो उन्होंने कहा कि हम किसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं?