PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में आने वाले दिनों में त्योहारों को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान 20 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी रहेगी। दूसरी तरफ,
. .16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिन, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरु गद्दी दिवस पर आरक्षित छुट्टी घोषित की गई है। आरक्षित छुट्टी वाले दिन सरकारी दफ्तर खुले रहते हैं। नियमित काम होता है।
. .मुलाजिम साल में केवल दो आरक्षित छुट्टियां ही ले सकते हैं। करीब 40 छुट्टियां आरक्षित होती हैं। उदाहरण के लिए, करवा चौथ वाले दिन भी आरक्षित छुट्टी होती थी। दफ्तर खुले थे और अधिकतर महिला मुलाजिमों ने आरक्षित छुट्टी ली हुई थी।
. .

















































