पंजाब में कम होंगे रेत-बजरी के दाम, माइनिंग के सभी टेंडर पंजाब सरकार ने किए रद्द, जाने बड़ी वजह,
PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा माइनिंग के जारी किए गए सभी टैंडर रद्द कर दिए गए हैं / इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी नर्मी का रुख अपनाया है / हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य पर्यावरण मूल्यांकन अथॉरिटी की मंजूरी के बाद सरकार टेंडर जारी कर सकती है/ हाईकोर्ट ने कहा कि इसके लिए अदालत की मंजूरी की जरूरत नहीं है/ अब अदालत के आदेशों के बाद पंजाब में बढ़े रेत और बजरी के दाम भी गिर जाएंगे /
आप्कोय्ह भी बता दें की पंजाब सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के बावजदू रेट और बजरी के दाम आसमां छू रहे थे, जिसकी वजह से लगातार अन्य कारोबारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पद रहा था / सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने आम जनता को राहत देने के मकसद से ही हो सकता है की माइनिंग के सभी टेंडर रद्द किये हों ताकि इनसबके बिच हो रही धांधली को लगाम लग सके और लोगों को कुछ राहत मिल सके /