PTB Crime न्यूज़ दसूहा : होशियारपुर के क्षेत्र मुकेरिया में गन पॉइंट पर बीच बजार ज्वेलरी शॉप जौड़ा ऑर्नामेंट्स पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरे दुकान से सोना और नगदी के साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। बीच बाजार में हुई इस लूट से पूरे मुकेरियां शहर में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू क दी।
. .जानकारी देते हुए जौड़ा ऑर्नामेंट्स दुकान के मालिक अतिन जौड़ा निवासी मुकेरियां ने बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। तभी तीन लोग आए और पिस्तौल सहित अन्य हथियार दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। इसके बाद उन्होंने मेरे दुकान पर रखे संदूक की तलाशी ली और इसमें रखा कैश और कुछ गहने लेकर फरार हो गए।
. . .मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उतार ले गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी विपिन कुमार और एसएचओ प्रमोद कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं इस घटना के बाद पुरे बाजार में सन्नाटा पड़ा हुआ है और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
. ..