PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर के साथ लगते इलाके में गन पॉइंट पर ज्वेलरी शॉप को हुई लूट की बड़ी वारदात, फैली सनसनी,

punjab-hoshiarpur-dasuya-jewellery-shop-robbery-stir-up-mukeriyan

.

.

PTB Crime न्यूज़ दसूहा : होशियारपुर के क्षेत्र मुकेरिया में गन पॉइंट पर बीच बजार ज्वेलरी शॉप जौड़ा ऑर्नामेंट्स पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरे दुकान से सोना और नगदी के साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। बीच बाजार में हुई इस लूट से पूरे मुकेरियां शहर में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू क दी।

.

.

जानकारी देते हुए जौड़ा ऑर्नामेंट्स दुकान के मालिक अतिन जौड़ा निवासी मुकेरियां ने बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। तभी तीन लोग आए और पिस्तौल सहित अन्य हथियार दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। इसके बाद उन्होंने मेरे दुकान पर रखे संदूक की तलाशी ली और इसमें रखा कैश और कुछ गहने लेकर फरार हो गए।

.

.

.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उतार ले गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी विपिन कुमार और एसएचओ प्रमोद कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं इस घटना के बाद पुरे बाजार में सन्नाटा पड़ा हुआ है और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

.

.

.

Latest News